धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन चुनाव 11 नवम्बर 2025 को आम जनता ने कहा पहले मतदान फिर जलपान

बिहार में वोटिंग ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 66.91 फीसदी से ज्यादा मतदान

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, November 11, 2025

सोयल आलम रिपोर्टर DAT NEWS सुपौल बिहार

Bihar Election : सुपौल जिलान्तर्गत त्रिवेणीगंज विधान सभा एवं छातापुर विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण कर कई मतदान केंद्र जाकर जानकारी प्राप्त किया। मतदान केन्द्र संख्या- 366 एवं 367 उत्क्रमित मध्य विद्यालय तीनटंगी में आम जनता से मिलकर मतदान को लेकर जानकरी प्राप्त किया। आम जनता में पिछले बार 2020 बिहार विधान चुनाव हुई थी लेकिन 2025 आम निर्वाचन चुनाव को लेकर आम जनता में अधिक खुशी है।बल्कि मतदानका 7 बजे सुबह के समय है लेकिन स्थानीय ग्रामीण ने समय से पहले ही पहुंच कर मतदान डालने का इन्तजार कर रहें थे। केंद्र संख्या- 362 ,363,364,365, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तमुआ स्थानीय ग्रामीण ने कहा पहले मतदान फिर जलपान ,मतदान केन्द्र पर प्रशासन के मदद से शान्तिपूर्ण ढंग से लोगो ने अपना मतदान देने का काम किया। त्रिवेणीगंज विधान सभा क्षेत्र के केंद्र संख्या 124,125,126,और 127 पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुई। 70 प्रतिशत मतदान, सुपौल के जनता ने इस बार लोकतंत्र का पर्व को सफल बनया और अपना मत देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले