मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

चुने गये छात्र-छात्राओं का संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह

क्लास नियंत्रण एवं अनुशासन के लिए विधिवत चुने हुए छात्र-छात्राओं को अनुशासन की जिम्मेदारी देना एक नूतन प्रयोग

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, September 27, 2025

Oath taking ceremony of selected students was held.

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद । कायमगंज नई बस्ती रोड स्थित एच.ओ. अकैडमी के सभागार में विभिन्न पदों के लिए जनतांत्रिक तरीके से चुने गए छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर रामबाबू मिश्रा रत्नेश ने की।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के अध्यक्ष शुभम रस्तोगी एवं पारुल रस्तोगी उपस्थित ‌रहे। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता प्रोफेसर रामबाबू मिश्रा ने कहा कि क्लास नियंत्रण एवं अनुशासन के लिए विधिवत चुने हुए छात्र-छात्राओं को अनुशासन की जिम्मेदारी देना एक नूतन प्रयोग है।

इससे बच्चों में जिम्मेदारी की भावना बढ़ेगी और शैक्षिक वातावरण में सुधार होगा। प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला ने कहा कि विद्यालय के सुचारू रुप से संचालन के लिए अनुशासन अनिवार्य शर्त है और इसमें बच्चों को शामिल करना सोने में सुगंध का काम करता है। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों को दायित्व का बोध कराया।

अतिथियों ने चयनित बालक-बालिकाओं के बैच लगाए। कार्यक्रम का संचालन सौरभ चतुर्वेदी, मेहर नाज़, व असमी खान ने किया। रेणुका व नितिन को विद्यालय का कैप्टन एवं उप कैप्टन चुना गया। प्रेयर हैड के रूप में आरोही, अनामिका एवं अरीबा को चुना गया।

सभी कक्षाओं के मॉनीटर एवं सह मॉनीटर के रूप में अंकित, नव्या, जानवी, अंशिका, अंशुल, अरीबा, भानु, अनामिका, अंश, अर्पित, काव्या, देव, आयत, दानिश, नेहा, दिव्यम, अयान, अली वारिस, आन्या, आराध्या, कृष्ण आदि बच्चों को चुना गया। कार्यक्रम में अजीत सिंह, विपिन पाठक, सौरभ चतुर्वेदी, मेहर नाज़, दिव्या पाल, आन्या, परवेज आलम, असमी खान, गोल्डी कौशल, ज्योति शर्मा, असमी खान आदि शिक्षकों सहित अभिभावक शाहिद, अधिवक्ता मनोज कुमार अग्रवाल, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले