सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कियासुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

भावना तोमर को उत्तर प्रदेश महिला रणजी ट्रॉफी टीम का कोच नियुक्त किया गया है

निशु चौधरी और वर्निका चौधरी का चयन टीम में खिलाड़ी के रूप में हुआ है

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, October 12, 2025

Nishu Chaudhary and Varnika Chaudhary have been selected as players in the team.

सहारनपुर। जनपद के क्रिकेट जगत के नाम के साथ एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है है। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ़ उर रहमान ने बताया कि शहर की जानी-मानी क्रिकेटर भावना तोमर को उत्तर प्रदेश महिला रणजी ट्रॉफी टीम का कोच नियुक्त किया गया है, जबकि निशु चौधरी और वर्निका चौधरी का चयन टीम में खिलाड़ी के रूप में हुआ है।भावना तोमर पूर्व इंडिया-ए और रणजी टीम की खिलाड़ी रह चुकी हैं।

वे अंडर-23 महिला टीम की कोच भी रह चुकी हैं। अब उन्हें सीनियर टीम का दायित्व सौंपा गया है। निशु और वर्निका ने हाल ही में इंडिया अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया था। लतीफ़ उर रहमान ने बताया कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के चेयरमैन मोहम्मद अकरम के प्रयासों से जनपद के महिला एवं पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को सफ़लता के निरंतर नए अवसर मिल रहे हैं।खेल प्रेमियों ने भावना, निशु और वर्निका को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि सहारनपुर की नई पीढ़ी की प्रेरणा बनेगी।

इस उपलब्धि पर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों अध्यक्ष राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालरा (पाली कालड़ा), संरक्षक अमर गुप्ता, राज कुमार राजू, एपेक्स सदस्य साजिद उमर, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, संयुक्त सचिव महेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल, सत्यम शर्मा, जीआईएस सचिव रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, राजीव गोयल टप्पू, विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी, विनय कुमार, अर्जुन चौहान, भावना तोमर, तनवीर खान, संजय विश्वकर्मा, शोएब अहमद, सचिन सैनी, पीयूष, राणा, रविश राठी, अर्जुन कुमार, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष चौधरी, प्रिंस पटेल, ललित पंवार व मृदुल गर्ग आदि ने हर्ष जताया और शुभकामनाएं दी।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले