मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

देशभर में प्रेम का उत्सव बना सोनू सूद का जन्मदिन 

प्रशंसकों ने उठाई 300 फीट लंबी तस्वीर और नाव की यात्रा से दी गई अनोखी ट्रिब्यूट

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, October 30, 2025

मुंबई (अनिल बेदाग) : सोनू सूद का जन्मदिन इस बार केवल एक निजी उत्सव नहीं रहा। यह पूरे देश का आभार और प्रेम का उत्सव बन गया। अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद, जो अब लोगों के असली नायक बन चुके हैं, उनके लिए देश के कोने-कोने में प्रशंसकों ने जो स्नेह दिखाया, वह अभूतपूर्व था। सोशल मीडिया पर भावुक शुभकामनाओं से लेकर शहरों में आयोजित विशेष कार्यक्रमों तक—पूरा दिन मानो उनके समर्पित कार्यों के लिए समर्पित एक त्योहार बन गया।

इस दिन का सबसे बड़ा आकर्षण रहा 300 फीट लंबी सोनू सूद की विशाल तस्वीर, जिसे छोटे बच्चों सहित हज़ारों प्रशंसकों ने मिलकर उठाया। यह दृश्य वास्तव में अद्वितीय था—हर उम्र के लोग गर्व और ख़ुशी के साथ एकजुट होकर चलते दिखे, जिसने इस पल को प्रशंसा की एक अविस्मरणीय अभिव्यक्ति में बदल दिया।

मानो यह एक श्रद्धांजलि न होकर एक जन-आंदोलन हो। उत्सव में एक और खास पहल रही नाव यात्रा, जिसमें प्रशंसकों ने अभिनेता की तस्वीरों और बैनरों के साथ जल में यात्रा की। यह पल और भी भावुक तब हो गया जब बच्चों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया—यह इस बात का प्रतीक है कि सोनू सूद ने हर पीढ़ी को प्रेरित किया है। लोगों ने उन्हें दिल से तोहफे दिए, और सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं और कृतज्ञता की कहानियों की बाढ़ आ गई।

सालों से सोनू सूद ने एक अभिनेता से कहीं बढ़कर अपनी पहचान बनाई है। महामारी के दौरान उनके अथक प्रयास, शिक्षा को लेकर उनकी पहल, और ज़रूरतमंदों के लिए उनका समर्पण। इन सबने उन्हें एक अलग ही सम्मान और प्यार दिलाया है।

इस साल के भव्य समारोह, खासकर प्रशंसकों और बच्चों द्वारा 300 फुट ऊँची तस्वीर और नाव की सवारी के दौरान दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, ने साबित कर दिया कि सोनू सूद लोगों के दिलों से कितनी गहराई से जुड़े हैं। यह  एक जन्मदिन से बढ़कर, एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक राष्ट्रव्यापी श्रद्धांजलि बन गया जो मानवता, उदारता और आशा के माध्यम से स्टारडम को नई परिभाषा दे रहा है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले