रायबरेली ब्यूरो। शनिवार को तहसील मुख्यालय सलोन स्थित अधिशाषी अभियंता कार्यालय (विद्युत) परिसर में अमेठी के लोकप्रिय सांसद माननीय किशोरीलाल शर्मा जी ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत विद्युत कार्यों का लोकार्पण किया, 250 केवीए क्षमता के 2 ट्राली ट्रांसफार्मर विधानसभा – सलोन हेतु विद्युत विभाग को सौंपा।
सांसद के एल शर्मा का यह प्रयास अमेठी के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को और सुचारु एवं सुदृढ़ बनाने की दिशा में अति महत्वपूर्ण कदम है। ट्राली ट्रांसफार्मर की सुविधा से न केवल आपातकालीन स्थिति में तत्काल विद्युत व्यवस्था बहाल की जा सकेगी बल्कि अमेठी की सम्मानित जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ भी मिलेगा।

इसके अतिरिक्त विधानसभा – सलोन में सांसद निधि से 85.13 लाख की लागत से 400 सोलर लाइटें, 18 लाख की लागत से 9 विद्युत हाईमास्ट लाइटें लगवाई गई और 73 लाख की लागत से 10 इंटरलॉकिंग रोड का कार्य प्रगति पर है। साथ ही PMGSY के अंतर्गत 10 सड़कों का कार्य भी चल रहा है।
सांसद के एल शर्मा ने हमेशा अमेठी की जनता की बुनियादी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी है। उनके नेतृत्व में अमेठी के सर्वांगीण विकास की दिशा में यह कार्य एक और मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल जी, पूर्व प्रत्याशी अर्जुन पासी सहित स्थानीय कांग्रेस जन व विद्युत विभाग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।






