बिजनौर : थाना मंडावली क्षेत्र के गांव श्यामीवाला में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दो दिन पुरानी इस वारदात के पीछे खून के रिश्ते को शर्मसार करने वाली कहानी सामने आई है. पुलिस के अनुसार, मृतक युवक लंबे समय से अपनी ही मां के साथ अश्लील हरकतें करता था. बेटे की इन गंदी हरकतों से परेशान मां के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया. घटना वाली रात जब बेटा गहरी नींद में सो रहा था, तब मां ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मां ने हत्या छुपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तफ्तीश में पूरा मामला खुल गया. पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए अपने बेटे के चरित्र और व्यवहार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पुलिस के मुताबिक अशोक की शादी नहीं हुई थी वह अपने माता-पिता तथा भाई-बहनों के साथ रहता था. बिजनौर के एसपी अभिषेक कुमार के मुताबिक थाना मंडावली क्षेत्र के श्यामीवाला गांव में युवक अशोक (30) की हत्या की गई थी. घटना के बाद पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. घटनास्थल से एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया था. इसी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.
आरोपी मां ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक अच्छी कहानी भी तैयार की थी. आरोपी के मुताबिक अशोक अपने घर में सोया हुआ था. रात करीब एक बजे कोई अज्ञात व्यक्ति छत के रास्ते घर में घुस आया. उसने अशोक के गले पर धारदार हथियार से वार किए. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा घर का मुख्य द्वार खोलकर भाग निकला. आहट होने पर मैने नींद से जागीं. मैने दरवाजा खोलकर हत्यारोपी को भागते हुए देखा. इसके बाद हड़बड़ाते हुए अशोक के कमरे में पहुंची.