मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

राज्यमंत्री ने किया यू०पी० इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला का उद्घाटन

मेले में लगे स्टालों का किया अवलोकन, स्थानीय उत्पादों की सराहना,खरीददारी कर, किया प्रोत्साहित जनपदवासियों से की अपील, 09 से 18 अक्टूबर तक लगने*वाले स्वदेशी मेले में अवश्य करें प्रतिभाग प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संकल्प आत्मनिर्भर भारत को साकार करने हेतु स्वदेशी को एक अभियान के रूप

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, October 11, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स-
सहारनपुर, । राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास जसवंत सैनी द्वारा कम्पनी बाग परिसर में यू०पी० इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, महापौर डॉ0 अजय कुमार सिंह, विधायक नगर राजीव गुम्बर, विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी,जिलाधिकारी मनीष बंसल, पूर्व विधायक नरेश सैनी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री शीतल विश्नोई उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के धोबी कार्य के लिए 25 लाभार्थियों में से 07 लाभार्थियों को मंच पर टूल किट वितरित किए गए। इस टूल किट में वाशिंग मशीन, प्रैस, ब्रश, टेबल आदि सामग्री है।
जसवंत सैनी ने कहा कि हमें स्वदेशी का उपयोग करना चाहिए क्योंकि स्वदेशी उत्पादों में इस देश की मिट्टी की सुगंध और इस देश के नौजवानों का खून पसीना लगा हुआ है। हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना शुरू करेंगे, उनका प्रचार प्रसार करेंगे तो देश आत्मनिर्भर से स्वावलंबन की और बढ़ेगा तथा विकसित भारत का सपना साकार होगा। हमारे स्वदेशी उत्पाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ उत्पादों में से एक है। उन्होने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी मेले में उत्पादों का क्रय व प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
देश के अंदर बाल गंगाधर तिलक और महात्मा गांधी जी के स्वदेशी के आवाहन से आजादी के आंदोलन को शक्ति मिली थी। पहले हमारे गांव ओर शहर आत्मनिर्भर थे इसलिए देश सोने की चिड़िया था। इस देश के व्यापारी दुनिया के अंदर व्यापार करते थे यहां की बनी हुई चीजों को दुनिया के अंदर सप्लाई किया जाता था। आज ओडीओपी को दुनिया की लोकप्रिय व्यवस्था के रूप में जाना जा रहा है। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों के अंदर निर्यात करने का काम हमारे उद्योगपतियों के माध्यम से हो रहा है। देश के अंदर आज मोदी जी सरकार बनने से वोकल फॉर लोकल और लोकल से ग्लोबल तक का सफर तय किया जा रहा है। उन्होंने विधायकों से कहा कि अपने क्षेत्र की जनता को प्रेरित करें कि हम स्वदेशी का इस्तेमाल करेंगे। उन्हें इस मेले में आने और खरीदारी करने के लिए प्रेरित करें। आज देश में लड़ाकू विमान, मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किए जा रहे है।
मेले का उद्देश्य है कि हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों के विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्राप्त हो सके। मेले में विविध उत्कृष्ट उत्पाद, स्थानीय उत्पादित उत्पाद तथा विविध फूडस् स्टॉल भी लगाए गए है।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संकल्प आत्मनिर्भर भारत को साकार करने हेतु स्वदेशी विचार नही एक अभियान के रूप में शुरू किया गया है। स्वदेशी विचारधारा से ही मेले में हस्तशिल्पियों / कारीगरों / उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों के विपणन एवं दीपावली महापर्व पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी कर जी०एस०टी० उत्सव का लाभ उठा सकते है।

हर व्यक्ति अपने घर एक स्वदेशी सामान जरूर खरीद कर हमारे हस्तशिल्पि / कारीगरों को आर्थिक अवसर प्रदान करें। 10 दिवसीय स्वदेशी मेले में जनपद सहारनपुर की ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद काष्ठ कला एवं हौजरी उद्योग को ऋण उपलब्ध कराकर एम०एस०एम०ई० विभाग द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन कर बाजार भी उपलब्ध कराया जा रहा ताकि उत्पादों को वोकल फोर लोकल के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया जा सके।यह मेला ग्रेटर नोएडा में हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की सफलता के बाद, उसी की तर्ज पर जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
यू०पी० ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग की विभिन्न संचालित योजनाओं सी०एम० युवा, ओ०डी०ओ०पी०, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत तथा एम०एस०एम०ई० उद्यमियों द्वारा आकर्षक उत्पादों के 50 विभिन्न स्टाल लगाये गये है जिनपर जनमानस की भीड़ दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में खरीददारी की जा रही है। मेले में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, डूडा, यूपीनेडा विभाग, स्वयं सहायता समूहों व लक्ष्य संस्था अन्य उत्पादकों के स्टाल भी आकर्षण के केन्द्र है। स्वदेशी मेला में श्रीमती अंजू रानी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, सचिन जैन, उपायुक्त उद्योग, डॉ० बनवारी लाल, सहायक आयुक्त उद्योग, श्रीमती रेनू राय, सहायक आयुक्त, राज्यकर सहित आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले