ब्यूरो चीफ अभय प्रताप सिंह मैनपुरी | जिलाधिकारी के आदेशों का उर्वरक विक्रेता उड़ा रहे धज्जियां मैनपुरी करहल चौराहा स्थित प्रधानमंत्री किसान समुद्री केंद्र नामक एक उर्वरक खाद विक्रेता की दुकान पर एक व्यक्ति यूरिया खाद लेने पहुंचा दुकान दार ने उसे व्यक्ति से कहा कि यूरिया खाद के साथ हम लगेज देंगे। तो लेने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप क्या साथ में देंगे दुकानदार ने कहा एक यूरिया बोरी के साथ एक जिंक का थैला आपको लेना पड़ेगा |
थैला की कीमत अलग से ₹400 देने होंगे खाद लेने वाले व्यक्ति ने कहा की 13 अगस्त से प्रतिदिन जिलाधिकारी महोदय आदेश देते चले आ रहे हैं कि किसने से कोई भी विक्रेता सरकारी रेट से अधिक खाद का भुगतान नहीं ले सकता है और नहीं नहीं किसी भी प्रकार का कोई भी खाद्य पदार्थ साथ में दे सकता है इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी की देखरेख में कंट्रोल रूम भी बनाए हैं |
जिनके नंबर 7839 88 2673. 7839 882 674 पर किस शिकायत दर्ज कर सकता है यदि कोई भी दुकानदार कीमत से अधिक पैसा या लगेज साथ में देता है तो उसके खिलाफ प्राथमिक दर्ज की जाएगी इस आदेश को जब उसे व्यक्ति ने जिलाधिकारी के आदेशों के बारे में खाद्य रहता को जानकारी दी तो वह आग बबूला हो गया।किसी तरह से बाईपास रोड जेएस पब्लिक स्कूल के पास बालाजी बीज भंडार नवीन गल्ला मंडी गेट नंबर 2 के सामने सभी दुकानदार थाना घिरोर क्षेत्र के कोसम में भी इसी तरह की धांधली चल रही है एक बोरी यूरिया खाद के लिए किसानों को लगभग 700 से 800 का खर्चा करना पड़ रहा है और खाद विक्रेता बैठकर मौज ले रहे हैं व्यक्ति की प्रशासन से अपील है कि प्रशासन से संज्ञान मिले और सबसे शक कार्रवाई करें।







