ब्यूरो चीफ अभय प्रताप सिंह
मैनपुरी | जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, गणमान्य नागरिकों, उद्यमियों, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनपद के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित हो, सभी लोग इस कार्यक्रम में उत्साह-उमंग के साथ भागीदारी करें, प्रत्येक घर, प्रतिष्ठान, कार्यालय, सार्वजनिक स्थानों, पार्कों पर तिरंगा फहराया जाये, अपने घरों को तिरंगा लाइट से सजाएं, अपने बच्चों को देश के स्वतंत्रता आंदोलन के गौरवमयी इतिहास की जानकारी दे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक प्रतिदिन कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित हों, प्रत्येक विद्यालय में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान घटित महत्वपूर्ण सत्याग्रह, घटनाओं, देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों को बलिदान करने वाले वीर-सपूतों के जीवन के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाए, प्रत्येक विद्यालय में स्वतंत्रता आंदोलन, स्वाधीनता पाने के उपरांत देश में हुए विकास, देश के वीर शहीदों पर आधारित चित्रकला, पोस्टर, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं।श्री सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक प्रत्येक गली-मोहल्ले में आजादी के महोत्सव की झलक दिखे, प्रत्येक ग्राम पंचायत, अमृत सरोवर तालाब, मुख्य चौराहों, मार्गाें, प्रत्येक घर पर झंडा फहरे, नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में भव्य कार्यक्रम आयोजित हों, मुख्य मार्गों पर लगे विद्युत पोल को तिरंगा लाइटों से सजाया जाए, प्रत्येक कार्यालय में भव्य सजावट हो, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के ग्रामों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया जाए, जिला मुख्यालय, तहसील, विकास खंड स्तर पर स्थित शहीद स्मारकों पर तिरंगा थीम पर लाइटिंग करायी जाये, प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में कोई न कोई भव्य कार्यक्रम आयोजित कराया जाए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि जनपद के राशन डीलर अपने-अपने राशन कार्ड धारकों के साथ कार्यक्रम आयोजित करें, प्रत्येक राशन की दुकान पर भी ध्वजारोहण किया जाए। उन्होंने उपायुक्त जी.एस.टी., उपायुक्त उद्योग से कहा कि जनपद का प्रत्येक व्यापारी, उद्यमी आजादी के पर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराये, अपने प्रतिष्ठानों पर दि. 13, 14, 15 अगस्त को तिरंगा फहरायें। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों, विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों से कहा कि हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम इस बार तीन चरणों में आयोजित होगा, प्रथम चरण में दि. 08 अगस्त तक विद्यालयों की दीवारों पर तिरंगा सजावट, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा राखी बनाने की कार्यशाला में बनी राखियों को डाकघर से समन्वय स्थापित कर पुलिस, सेना को भेजा जाएगा, तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधियों का आयोजन भी होगा, द्वितीय चरण में दि. 09 अगस्त से 12 अगस्त के मध्य जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जन भागीदारी के साथ तिरंगा महोत्सव, मेला, म्यूजिकल कन्सर्ट तिरंगा का आयोजन होगा, मेले में स्वयं सहायता समूह के स्टॉल, सेल्फी बूथ एवं तिरंगा रेलियां, तिरंगे की बिक्री एवं वितरण का प्रबंध किया जाएगा, अंतिम तृतीय चरण में दि. 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लाईटिंग तक समस्त शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों, कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, मुख्य चौराहांे, शहीद पार्कों, स्तंभों आदि पर तिरंगा लाइटिंग की जाएगी, हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों, सेल्फी की को हर घर तिरंगा अभियान डॉट कॉम पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र-प्रेम की भावना को जागृत करने, राष्ट्र के गौरवमयी इतिहास से परिचित कराने, स्वतंत्रता के प्रति सम्मान का भाव उजागर कराने, राष्ट्र के प्रति दायित्वबोध का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित होंगे, दि. 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी श्याम लता आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज यादव, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, किशनी, कुरावली अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, गोपाल शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, सहायक आयुक्त खाद्य डॉक्टर श्वेता सैनी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरूण कुमार शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी साधना सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश, जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, जल निगम, विद्युत, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा लघु सिंचाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी, पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे।






