अलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्यअलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्य

महाराष्ट्र बना सेमीकंडक्टर हब!

सचिन समर्थित आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स को मिली 100 एकड़ जमीन

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 16, 2025

सचिन समर्थित आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स को मिली 100 एकड़ जमीन

मुंबई (अनिल बेदाग) : सचिन तेंदुलकर द्वारा समर्थित और सेमीकंडक्टर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को महाराष्ट्र सरकार ने नवी मुंबई में 100 एकड़ ज़मीन आवंटित कर दी है। कंपनी यहां 1.25 लाख वेफ़र प्रति माह क्षमता वाली अत्याधुनिक फ़ैब्रिकेशन सुविधा स्थापित करने जा रही है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेक्सास (शेरमेन) स्थित दुनिया की प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनियों में से एक से इस फैब को स्थानांतरित करने के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट सौंपा। उन्होंने कहा, “यह आवंटन महाराष्ट्र को भारत के सेमीकंडक्टर मिशन रोडमैप का केंद्र बना देगा। सरकार बुनियादी ढांचे, नीतिगत सहयोग और कौशल विकास में हर संभव मदद देगी, ताकि यह पहल सफल हो।”

फडणवीस ने आगे जोड़ा कि इस फैसले से न केवल उद्योग का तेज़ी से विस्तार होगा, बल्कि रोज़गार के नए अवसर, मजबूत आपूर्ति श्रृंखला और उच्च-तकनीकी विनिर्माण के क्षेत्र में महाराष्ट्र की अग्रणी स्थिति भी और सुदृढ़ होगी।

कंपनी के अध्यक्ष राजेंद्र चोडनकर ने कहा, “हम मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र सरकार के निरंतर सहयोग के आभारी हैं। यह अधिग्रहण भारत को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।”

यह घोषणा ठीक एक साल बाद हुई है जब नवी मुंबई में महाराष्ट्र की पहली ओएसएटी (आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट) सुविधा शुरू की गई थी। अब आरआरपी का यह नया कदम न केवल कंपनी के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए वैश्विक सेमीकंडक्टर मूल्य श्रृंखला में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाला साबित होगा।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले