लखनऊ | दबंग प्रापट्री डीलर ने बिना सूचना के दबंगई मे जे सी बी लगाकर किसान की खड़ी फसल को नष्ट किया किसान के अनुसार दबंग खुद को ब स पा विधायक प्रत्याशी जलीस खान का भाई बताता है। पीडित किसान पिपरसंड निवासी रामनरेश रावत है । जिनकी जमीन गहरु में है।
पीडित का कहना है कि उक्त दबंग द्वारा पहले भी कई बार पीडित को फोन करके जमीन को बेचने का दबाव बनाया जा चुका है। दबंग का कहना है कि आस पास की सारी जमीन मैंने खरीद ली है अगर तुम नही दोगे तो जबरदस्ती तुम्हारी जमीन पर कब्जा कर लेंगे। अब पीडित उच्च अधिकारियो से न्याय की गुहार लगा रहा है।
दबंग प्रापट्री डीलर ने बिना सूचना के दबंगई मे जे सी बी लगाकर किसान की खड़ी फसल को किया नष्ट
लखनऊ | दबंग प्रापट्री डीलर ने बिना सूचना के दबंगई मे जे सी बी लगाकर किसान की खड़ी फसल को नष्ट किया किसान के अनुसार दबंग खुद को ब स पा विधायक प्रत्याशी जलीस खान का भाई बताता है। पीडित किसान पिपरसंड निवासी रामनरेश रावत है ।