लखनऊ। सूत्रों द्वारा मामला भिलाँवा आलमबाग थाना क्षेत्र का है। जहाँ महेश यादव की जमीन खसरा नंबर103 स और रकबा0.0970 है उस पर महेश यादव का कब्जा है ।इसी जमीन पर विपक्षी राम मोहन अग्रवाल कई बार जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं ।जिस पर पेट्रोल पंप संचालित है इसी के खिलाफ महेश यादव ने न्यायालय में वाद दायर किया था जिसका मुकदमा संख्या1388/2022 है।
जिस पर न्यायालय ने 25/ 8/ 2022 को स्टे दिया था ।इसके बावजूद दबंग द्वारा जबरदस्ती महेश यादव की जमीन पर कब्जे के लिए निर्माण कराया जा रहा है ।महेश यादव के अनुसार दबंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है और निर्माण कार्य को रोका नहीं जा रहा है ।