एलडीए , राजस्व विभाग, और नगर निगम की मिली भगत से चल रहा अवैध प्लाटिंग का खेल

लखनऊ | ताजा मामला काकोरी के सलेमपुर पतौरा का है । सूत्रो के अनुसार प्रापर्टी डीलर भगत यादव निवासी अजीटन खेडा और निसार अहमद निवासी हरौनी वर्तमान निवासी मॉडल कालोनी थाना पारा लखनऊ जिस पर पारा थाने में कई मुकदमें दर्ज है ने छोटे लाल पुत्र स्व.

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, July 29, 2025

लखनऊ | ताजा मामला काकोरी के सलेमपुर पतौरा का है । सूत्रो के अनुसार प्रापर्टी डीलर भगत यादव निवासी अजीटन खेडा और निसार अहमद निवासी हरौनी वर्तमान निवासी मॉडल कालोनी थाना पारा लखनऊ जिस पर पारा थाने में कई मुकदमें दर्ज है ने छोटे लाल पुत्र स्व. कन्हई की खसरा सं660 की जमीन खरीदी है। सूत्रो के अनुसार इसी जमीन से लगी नगर निगम की जमीन है जिस पर प्रापर्टी डीलर ने बाउन्ड्री वाल का निर्माण करा कर प्लाटिंग शुरू की है खबर के अनुसार इस प्लाटिंग का एल ० डी० ए० से कोई मानचित्र भी नही पास है । एल० डी० ए० मानक के अनुसार आवासीय प्लाटिंग नगर निगम की सीमा में 30 फीट और 40 फीट का है लेकिन प्रापर्टी डीलर द्वारा व्यक्तिगत फायदे के लिए केवल 25 फीट की रोड बनायी है । बिना एल ० डी० ए० राजस्व विभाग और नगर निगम कर्मचारियों की मिली भगत के यह सम्भव नहीं है । स्थानीय निवासियो के अनुसार कई बार क्षेत्रीय पार्षद , राजस्व विभाग, एल० डी० ए० और नगर निगम से शिकायत की लेकिन कोई उचित कार्यवाही नही हुई।
अब देखना है कि खबर का क्या असर होता है ?
ब्यूरोचीफ D A T NEWS
बृजेश कुमार लखनऊ

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले