रायबरेली ब्यूरो। पूरे जनपद में गुरुवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजय दशमी पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्रो में दशहरे को लेकर ज्यादा रौनक दिखाई दी। लालगंज, ऊंचाहार, महराजगंज, सलोन, बछरावां, सरेनी, शिवगढ़ सहित सभी कस्बो में रामलीला के मंचन के बाद गुरुवार को रावण कफ पुतले का दहन किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रो में दोपहर से ही बच्चों महिलाओं सहित भारी संख्या में पुरुषों भीड़ मेला स्थल पर मनपसंद जगह अपने को पहुंच गई मेला स्थल पर दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को व्यवस्थित तरीके से सजा रखा था इस अवसर पर मिट्टी के खिलौने से लेकर चार्ट पकौड़ी चाइनीस फूड तथा पकवानों की खूब बिक्री हुई है।

वहीं दूसरी ओर रायबरेली शहर के सुरजूपुर मोहल्ले में प्रतिवर्ष की भांति रावण दहन को देखने वालो की भारी भीड़ दिखाई दी। लोगो के मेला स्थल पहुचने का दोपहर से जो सिलसिला शुरू हुआ वो मेला खत्म होने के बाद तक चलता रहा। मेला स्थल पर जगह जगह पानी भरा होने से दर्शकों को असुविधा भी हुई।
कई माननीयों ने मेला स्थल पहुँच कर श्रीराम, लक्ष्मण माता सीता आदि पात्रों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। मेला कमेटी द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया। जैसे ही प्रभु राम के धनुष से निकले वाण ने रावण के पुतले को वेधा, पूरा मैदान जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा।
इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने भगवान श्रीराम लक्ष्मण व सीता जी के स्वरूप का तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। इसके अलावा ऊंचाहार विधायक, मनोज पांडे भाई अमिताभ पांडे आदि ने रामलीला स्थल पहुँचकर मंचन कर रहे कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। रावण के पुतले के दहन के साथ साथ मैदान में हो रही आतिशबाजी का लोगो ने जमकर आनंद उठाया।






