
ब्यूरो चीफ बजरंगी विश्वकर्मा आजमगढ़ महराजगंज
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमुनिहवा देवारा जदीद गांव में दबंगों द्वारा युवक को भाला मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है जबकि एक अन्य घायल है जिसका उपचार चल रहा है । वही इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना मिलते ही महराजगंज कोतवाली प्रभारी केदारनाथ मौर्य मय हमराह सिपाहियों के साथ महराजगंज सीएचसी पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए । मिली जानकारी के अनुसार विद्युत लाइट बनाते समय दो पक्षों में विवाद हो गया । एक पक्ष के सतई निषाद, बच्चा निषाद, संदीप, जगदीश व अन्य ने दूसरे पक्ष के मनीराम निषाद पुत्र जैतू निषाद व एक अन्य को भाला मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । आनन फानन में परिजनों द्वारा घायल युवकों को इलाज के लिए महराजगंज सीएचसी लाया । जहां डॉक्टरों ने मनीराम निषाद को मृत घोषित कर दिया । जबकि एक अन्य घायल युवक का उपचार चल रहा है । मृतक मनीराम निषाद को एक दो वर्ष का पुत्र है उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।