बिहार चुनाव रिजल्ट के दिन जन सुराज प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत - दिल्ली के बाद अब जम्मू में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, 29 घायल - "ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है… : PM मोदी - एसआईआर के तहत घर-घर पहुंचकर वितरित किये जा रहे फॉर्म - उपराष्ट्रपति ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में रोटरी तेजस - विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम का किया उद्घाटनबिहार चुनाव रिजल्ट के दिन जन सुराज प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत - दिल्ली के बाद अब जम्मू में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, 29 घायल - "ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है… : PM मोदी - एसआईआर के तहत घर-घर पहुंचकर वितरित किये जा रहे फॉर्म - उपराष्ट्रपति ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में रोटरी तेजस - विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम का किया उद्घाटन

कमला फाउंडेशन अध्यक्ष पूनम सिंह ने गावों का दौरा कर समस्याओं का कराया निराकरण

कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने लोधवारी गांव में पहलवान वीर बाबा के दर्शन कर ग्रामीणों को दी स्ट्रीट लाइट की सौगात, “गांव की गलियों में उजाला होना ही विकास की पहली सीढ़ी है"- पूनम सिंह

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, November 3, 2025

Kamala Foundation President Poonam Singh visited the villages and resolved the problems.

रायबरेली ब्यूरो। समाजसेवा और जनहित के कार्यों के लिए जानी जाने वाली कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को न केवल सुन रही हैं बल्कि उनके समाधान के लिए भी तत्परता से कार्य कर रही हैं।

इसी क्रम में उन्होंने रविवार को रायबरेली सदर क्षेत्र के राही ब्लॉक के लोधवारी ग्रामसभा के पूरे भक्तन, पहलवान वीर बाबा गांव पहुंचकर पहलवान वीर बाबा के दर्शन किए और वहां मौजूद ग्रामीणों से बातचीत की।ग्रामीणों ने पूनम सिंह के समक्ष गांव में अंधेरे की समस्या रखी और बताया कि रात के समय स्ट्रीट लाइट न होने से आवागमन में काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पूनम सिंह ने तुरंत स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि, “गांव की गलियों में उजाला होना ही विकास की पहली सीढ़ी है, और जब तक हर गली रोशन नहीं होगी, तब तक सुरक्षा और सुविधा दोनों अधूरी हैं।”उनके इस निर्णय से ग्रामीणों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। लोगों ने पूनम सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कमला फाउंडेशन ने सदैव समाज के हर वर्ग की जरूरतों को समझते हुए काम किया है।
पूनम सिंह ने इसके बाद लोधवारी ग्रामसभा के पूरे पेगू और लोधवारी गांव का भी भ्रमण किया। उन्होंने गांव के लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से विकास कार्यों की गति धीमी रही है, लेकिन अब उम्मीद है कि कमला फाउंडेशन के सहयोग से आवश्यक कार्यों को गति मिलेगी।

उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि गांवों के विकास और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कार्यों को फाउंडेशन द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की अपने दौरे के दौरान पूनम सिंह ने न केवल विकास कार्यों पर ध्यान दिया बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता का भी परिचय दिया।

वह गांव पूरे कुम्हारन में कन्हई कुमार की पत्नी स्वर्गीय शांति देवी के निधन पर उनके घर पहुंचीं और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि, “किसी अपने को खो देना बहुत कठिन समय होता है, ऐसे क्षणों में समाज और अपने लोगों का साथ ही सबसे बड़ी ताकत होता है।” इसी तरह वह गांव बगलही बाग भी पहुंचीं, जहां स्वर्गीय राम प्रताप वर्मा (पुत्र जगदीश वर्मा) का हाल ही में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। पूनम सिंह ने परिजनों से मुलाकात की और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि कमला फाउंडेशन ऐसे परिवारों की हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

कमला फाउंडेशन का सामाजिक दृष्टिकोण कमला फाउंडेशन, जिसकी अध्यक्ष पूनम सिंह हैं, पिछले कई वर्षों से शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और ग्राम विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
पूनम सिंह का मानना है कि, “गांव तभी सशक्त होंगे जब हर व्यक्ति की मूलभूत जरूरतें पूरी हों — रोशनी, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा।” उन्होंने बताया कि जल्द ही राही ब्लॉक के अन्य गांवों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना पर काम शुरू किया जाएगा ताकि रात्रि में सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित की जा सकें।ग्रामीणों ने पूनम सिंह के इस कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मिलकर काम करते हैं, तभी विकास की असली तस्वीर सामने आती है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले