संवाददाता:- हरिओम द्विवेदी कानपुर। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा व कानपुर ऑप्थाल्मिक सोसाइटी (केओएस) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को #लव योर आई थीम पर जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया गया।
वॉकथॉन का शुभारंभ सुबह 8 बजे आईएमए भवन परेड से हुआ, जो बड़ा चौराहा होते हुए पुनः आईएमए भवन पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डॉक्टरों, नेत्र रोग विशेषज्ञों, मेडिकल छात्रों व नागरिकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. नंदिनी रस्तोगी, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, डॉ. शालिनी मोहन, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. संगीता शुक्ला, डॉ. आकाशा सिन्हा सहित अनेक चिकित्सकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता वितरित किया गया।
वॉकथॉन के माध्यम से संदेश दिया गया — “अपनी आंखों का ध्यान रखें, क्योंकि दृष्टि ही जीवन का प्रकाश है।”






