सोनभद्र: 'समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन' के काले कारनामों पर टिकी पत्रकारो की नजर, प्रशासन से पूछे 7 तीखे सवाल। - पुआल भूसा मशीन में फंसा युवक का हाथ, मची अफरा-तफरी; गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर - सेवा, संवेदना और श्रद्धा का संगम: स्व. विजय सिंह गोंड की स्मृति में 600 जरूरतमंदों को कंबल वितरण - रात के अंधेरे में चल रहा था बालू का खेल, वन विभाग का अचानक छापा - युवा उद्यमी योजना में धांधली का आरोप: पीड़ित ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहारसोनभद्र: 'समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन' के काले कारनामों पर टिकी पत्रकारो की नजर, प्रशासन से पूछे 7 तीखे सवाल। - पुआल भूसा मशीन में फंसा युवक का हाथ, मची अफरा-तफरी; गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर - सेवा, संवेदना और श्रद्धा का संगम: स्व. विजय सिंह गोंड की स्मृति में 600 जरूरतमंदों को कंबल वितरण - रात के अंधेरे में चल रहा था बालू का खेल, वन विभाग का अचानक छापा - युवा उद्यमी योजना में धांधली का आरोप: पीड़ित ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

शिक्षकों की आजीविका पर संकट का सरकार करे निराकरण- राजेश शुक्ला

* हजारों की संख्या में विकास भवन परिसर में शिक्षक - शिक्षिकाओं ने किया प्रदर्शन

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 16, 2025

रायबरेली ब्यूरो।। केन्द्र सरकार द्वारा गुप-चुप तरीके से सेवारत शिक्षकों की सेवा शर्तों में किए गए संशोधन और सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसे बाध्यकारी किए जाने से आहत जनपद के शिक्षक व शिक्षिकाएं आज विकास भवन परिसर में हजारों की संख्या में एकत्र हुए और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया । जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सेवा शर्तों में संशोधन किए जाने और सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसे बाध्यकारी किए जाने से शिक्षक समाज हतप्रभ है। इस दमनकारी निर्णय का विरोध किया जाएगा।
अध्यक्ष,जिला संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक के समक्ष आज आजीविका का संकट खडा हो गया है ।
जिला मंत्री मुकेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गुप-चुप तरीके से किए गए संशोधन से देश भर में लाखों शिक्षकों के समक्ष बेरोजगारी का संकट खडा हो गया है।
जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक की भर्ती के जब भी,जो भी मापदण्ड सरकार द्वारा तय किए गए उनका पालन करते हुए शिक्षक भर्ती हुई है।
जनपदीय उपाध्यक्ष डा बृज किशोर ने कहा कि शिक्षक अपनी आजीविका के लिए क्रमबद्ध लडाई लडेगा।
जनपदीय कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि इस निर्णय से शिक्षक दुःखी एवं चिन्तित है,केन्द्र सरकार से लडाई लडने के लिए कमर कसी जा चुकी है।
जनपदीय संयुक्त मंत्री डा चंद्र मणि बाजपेई ने कहा कि सरकार की मंशा शिक्षक समाज को तबाह करने की है। जनपदीय उपाध्यक्ष जटाशंकर बाजपेई ने कहा कि खेल के बीच में खेल के नियम बदलना कहां का न्याय है। जगतपुर अध्यक्ष डा संजय सिंह ने कहा कि संघर्ष के अलावा कोई चारा नही बचा है।
सरेनी अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा टीईटी को लेकर बनाये गये कानून के क्रम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये निर्णय से देश भर के लाखों सरकारी शिक्षकों के सामने दो वर्ष बाद सेवा से बाहर किए जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
छतोह अध्यक्ष आदित्य पाण्डेय ने कहा कि हम प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से अनुरोध करते हैं कि शिक्षकों के साथ न्याय करने की घोषणा करें।
इस अवसर पर जनपदीय उपाध्यक्ष/उंचाहार अध्यक्ष दिनेश सिंह,जनपदीय उपाध्यक्ष अनुराग शुक्ला,जनपदीय संगठन मंत्री आकाश त्रिपाठी,हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, डलमऊ अध्यक्ष योगेश सिंह,शिवगढ़ अध्यक्ष गयेंदु सिंह, गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडे , बछरावां अध्यक्ष अमन शुक्ला,अमावां अध्यक्ष अशोक पाल, रोहिनियां अध्यक्ष पवन शुक्ल,महाराजगंज अध्यक्ष विनोद अवस्थी,बछरावां अध्यक्ष अमन शुक्ल, खीरो अध्यक्ष नीरज हंस, लालगंज अध्यक्ष शेखर यादव, डीह अध्यक्ष कमलेश ओझा,डीह मंत्री नीलेश शुक्ला,सलोन अध्यक्ष राजेश पाण्डेय,सलोन मंत्री रमेश सिंह,जनपदीय संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव सहित तमाम पदाधिकारीगण एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले