ब्लॉक संसाधन केंद्र गगहा के प्रांगण में समावेशित शिक्षा के तहत हुआ कार्यक्रम
दैनिक अयोध्या टाइम्स
ब्यूरो चीफ जयराम यादव
गोरखपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र गगहा के प्रांगण में गुरुवार को समावेशित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के देखभाल रखरखाव एवं उनके शिक्षण प्रशिक्षण हेतु दिव्यांग बच्चों के माता-पिता अभिभावक पेरेंट्स काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. सुमन्त सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
परामर्शदाता के रूप में स्पेशल एजुकेटर राजकुमार यादव, राजू यादव, और रिसोर्स पर्सन राजकुमार रजक द्वारा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को अनेक प्रकार की दिव्यांगता के बारे में जागरुक करते हुए कैसे माता-पिता अपने संबंधित दिव्यांग बच्चों की देखभाल रखरखाव व उनको शैक्षणिक सपोर्ट किस प्रकार से प्रदान कर सकते हैं और परिषदीय विद्यालयों में संचालित विभिन्न प्रकार की दिव्यांग बच्चों से संबंधित योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई, जिसमें होम बेस्ड एजुकेशन से संबंधित दिव्यांग बच्चों की देखभाल रखरखाव व बेसिक शिक्षा विभाग की एस्कॉर्ट स्टाइपेंड जैसी सुविधाओं योजनाओं के बारे में और कैसे बच्चे को स्वावलंबी आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए तमाम प्रकार की गतिविधियों के बारे में चर्चा किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागी 53 अभिभावक उपस्थित रहे। सभी माता-पिता अभिभावक को भावनात्मक रूप से दिव्यांग बच्चों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। दिव्यांग प्रेरक के रूप में संत कुमार प्र.अ. प्राथमिक विद्यालय कहला, लक्ष्मी स.अ. पूर्व माध्यमिक विद्यालय गगहा व ब्लॉक मंत्री हामिद अली एवं तमाम अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा द्वारा बताया गया कि दिव्यांग बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं का अवलोकन कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का माध्यम बनाकर दिव्यांग बच्चों को स्वावलंबी एंव आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।