दैनिक अयोध्या टाइमस संवाददाता अरूण कुमार मिश्र गोरखपुर के गोला तहसील में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जहां झरकटहा गांव की प्रीति तिवारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के नियुक्ति में कथित अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाई है रिपोर्ट के अनुसार गोला विकास खण्ड के झरकटहा गांव मे आंगनवाड़ी कार्य कतरी का पद रिक्त होने पर कई ग्रामीण ने आवेदन किया था अनारक्षित इस पद पर आयूषी गौड़ की नियुक्ति हुई जिसके पास तहसील से बयालीस हजार रुपए सालाना आय प्रमाण पत्र था प्रीति तिवारी ने इस नियुक्ति को चुनौती दी दावा किया है कि आयुषी का परिवार आर्थिक रूप से सम्पन्न है उनके ससुर और पति के पास टेंट हाउस की व्यवसाय दो मंजिला मकान और गोपालपुर में बेशकीमती जमीन है फिर भी आयुषी को कम आय दिखा कर नियुक्ति दी जो संदेहास्पद है प्रीति ने मंडला आयुक्त जिलाधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी तहसील दिवस पर एस डी एम को शिकायती पत्र दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रीति की आर्थिक स्थिति दैयनिय है उनके पति कैंसर से पीड़ित हैं और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मे एडमीट है इलाज चल रहा है प्रीति को अन्त्योदय कार्ड की उम्मीद थी एह नौकरी उनके परिवार की आर्थिक तंगी दूर करेगी लेकिन कथित भ्रष्टाचार ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया प्रीति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आयुषी केआय प्रमाण पत्र के किसी अन्य तहसील के कर्मचारी से करवाने की मांग की है उन्होंने ने चेतावनी दी हैं कि अगर न्याय नहीं मिला तो तहसील परिसर में आत्मदाह करूंगी जिस की जिमेदार शासन प्रशासन होगी यह मामला अब तूल पकड़ रहा है और शासन प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं क्या प्रीति को नहीं मिलेगा या यह मामला और गंभीर मोड़ लेगा
गोरखपुर में भड़का आंगनबाडी विवाद महिला की आत्मदाह की चेतावनी
दैनिक अयोध्या टाइमस संवाददाता अरूण कुमार मिश्र गोरखपुर के गोला तहसील में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जहां झरकटहा गांव की प्रीति तिवारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के नियुक्ति में कथित अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाई है रिपोर्ट के अनुसार गोला विकास खण्ड के झरकटहा गांव मे