सरसावा शुगर मिल में हंगामा: किसानों का गन्ना लौटाया, कटौती के आरोपों से भड़का विवाद - “एक भी वोट कटने नहीं देंगे, लोकतंत्र की रक्षा को जारी रहेगा संघर्ष" प्रदीप नरवाल - फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में जिले पांच पहलवानों ने जीता मेडल - मरम्मत कार्य को लेकर आज विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित - आरएम कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं एवं उप-विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरणसरसावा शुगर मिल में हंगामा: किसानों का गन्ना लौटाया, कटौती के आरोपों से भड़का विवाद - “एक भी वोट कटने नहीं देंगे, लोकतंत्र की रक्षा को जारी रहेगा संघर्ष" प्रदीप नरवाल - फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में जिले पांच पहलवानों ने जीता मेडल - मरम्मत कार्य को लेकर आज विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित - आरएम कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं एवं उप-विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण

फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में जिले पांच पहलवानों ने जीता मेडल

सहरसा के होनहार जांबाज पहलवानों को मेडल प्राप्त किया।जिसमें विशाल कुमार- 65 किलो ग्राम में --सिल्वर मेडल प्राप्त किया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, November 26, 2025

Five wrestlers from the district won medals in the freestyle wrestling competition.

अजय कुमार,सहरसा/बिहार।

राज्य स्तरीय अन्तर प्रमंडल विद्यालय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता खेल भवन जिला-बांका के समापन पर- कोशी प्रमंडल को– पांच मेडल प्राप्त हुआ। ये सभी सहरसा के होनहार जांबाज पहलवानों को मेडल प्राप्त किया।जिसमें विशाल कुमार- 65 किलो ग्राम में –सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

इन्हें बांका जिला के उप बिकाश आयुक्त एवं बिहार कुश्ती संघ के महासचिव बिनय कुमार सिंह द्वारा- मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जबकि देवाशीष कुमार सिंह- 60 किलो ग्राम में व्रांउच मेडल, राहुल कुमार- 55 किलो ग्राम- सिल्वर मेडल,ओम कुमार- 45 किलो ग्राम में- व्रांउज मेडल, पियूष कुमार 50 किलो ग्राम में- सिल्वर मेडल लेकर- फ्री-स्टाइल कुश्ती में सहरसा जिला को पांच मेडल प्राप्त हुआ।जबकि ग्रीको रोमन कुश्ती में राज्य स्तरीय औरंगाबाद में चार मेडल प्राप्त हुआ था।दोनों मिलाकर कुश्ती खेल में- 9 मेडल -सहरसा जिला प्राप्त कर- कुश्ती खेल में सुनामी लहर मेडल लेकर- बिहार के तमाम जिले पर -लगातार इतिहास लिखने का काम किया।

साथ ही राज्य स्तरीय -कुश्ती प्रतियोगिता में 25 वें बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा सहरसा जिला कुश्ती संघ सचिव नेशनल कोच हरेन्द सिंह मेजर को तकनीकी पदाधिकारी में चयनित किया गया। जो जिले के लिए– गर्व की बात है।इस ऐतिहासिक उपलब्धियां पर जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार एवं समस्त खेल संघों द्वारा सभी होनहार जांबाज पहलवानों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले