
दैनिक अयोध्या टाइम्स फतेहपुर संजय शुक्ला अमौली
फतेहपुर जनपद के खजुहा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम समसपुर में कांवरियों का विशालकाय जत्था सावन के पवित्र महीने के अंतर्गत भ्रगु धाम बिठौरा को रवाना हुआ। कार्यक्रम का संचालन रामबाबू गौतम के द्वारा किया गया फतेहपुर जनपद के बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह गौतम व बजरंग दल संयोजक राहुल अग्निहोत्री धर्म प्रचार प्रमुख नर्मदा शुक्ला के द्वारा किया गया जिसमें खजुआ विकासखंड के संयोजक बीनू पांडेय रामू द्विवेदी, सुशील विश्वकर्मा, राजकुमार निषाद, विनोद विश्वकर्मा ,धोनी साहू ,
ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर के सम्मानित किया।राजकुमार गौतम एवं समस्त समसपुर के सनातन प्रहरी उपस्थित रहकर के पूरे गांव के मंदिरों मे जा करके पूजा अर्चना की और सभी देवताओं का आशीर्वाद लिया इसके बाद तत्पश्चात भ्रगु धाम भिठौरा के लिए जत्था रवाना हो गया ।यह जत्थाआज रात जल भरकर के थवई स्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक करके अपने निज ग्रह को वापस आएंगे इस व्यवस्था को संपूर्ण रूप से जाफरगंज थाना प्रभारी सहित समस्त प्रशासन उपस्थित रहा इस अवसर पर संपूर्ण बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दूर-दूर से आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।