
नदियों के तटवर्ती गांवों में शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र में और कार्य करने की जरूरत-जय कुमार सिंह जैकी
दैनिक अयोध्या टाइम्स फतेहपुर संजय शुक्ला
अमौली,विकासखंड के कस्बा अमौली के मेला रोड स्थित वृंदावन गेस्ट हाउस में एक अभूतपूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक क्षेत्र में जनहित के कार्य करने वाली तीन स्वयंसेवी संस्थाओं ने 14 परिषदीय विद्यालयों के चिन्हित बच्चों को नवीन वस्त्र बांटे । साथ ही बच्चों,अभिभावकों एवम आमजन को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कारागार राज्य मंत्री एवं विधायक बिंदकी जयकुमार सिंह जैकी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि हमारी सरकार आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े हर व्यक्ति के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आयोजकों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अन्य सामाजिक संगठन भी इसी तरह अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएंगे तो जरूरतमंदों को शत प्रतिशत लाभ अवश्य मिलेगा।उन्होंने जहानाबाद विधानसभा की भौगोलिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नदियों के किनारे बसे गांवों में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है,सामाजिक संगठनों को आगे आकर इनमें सहभागिता करनी चाहिए। स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुष्कर कटियार के नेतृत्व में 272 महिलाओं, बच्चों एवम बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया,तथा बरसात के मौसम में संचारी रोगों से बचाव की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के आयोजक अनुराग सचान एवं राखी प्रिंटिंग प्रेस जहानाबाद के संजीव सचान छोटू भैया ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजेश पटेल,अपना दल के विधानसभा प्रभारी राजकुमार उमराव,डॉ अवध नारायण,डॉ सागर,अरविंद उमराव श्रीकांत उत्तम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।