ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद।जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव भुड़िया भेड़ा में मंगलवार तड़के दिल दहला देने वाली घटना हुई। मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले नितेश की 13 वर्षीय बेटी मीना को सुबह करीब 4 बजे छत पर लेटे समय सांप ने डस लिया।घटना के बाद परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
एंबुलेंस से मीना को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर प्रमित राजपूत ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मीना की मौत हो गई।मीना सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी। उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां राजरानी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी मातम छाया हुआ है।