ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद अमृतपुर तहसील के राजेपुर ब्लॉक में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बने रहने से बाढ़ की स्थिति विकट हो गई है। करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।बाजार की दुकानों के बाहर जलभराव होने से आवागमन प्रभावित है।
तराई क्षेत्र में गंगा और रामगंगा की धाराओं का पानी गांवों व खेतों में फैल गया है। स्थानीय निवासी भुड़िया भेड़ा सेठी शुक्ला ने बताया कि सड़कें टूट जाने के कारण लोगों को नाव के सहारे आना-जाना पड़ रहा है।कुबेरपुर, कुतलूपुर, कुसमापुर और गोटिया गांव के निवासी राम भजन, रतिराम, शीशराम और जगत राम ने बताया कि बाढ़ का पानी कुछ कम जरूर हुआ है |
लेकिन घरों और खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र की लगभग दो दर्जन सड़कें बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे राहत सामग्री पहुंचाने में भी कठिनाई हो रही है। लोग प्रशासन से शीघ्र मदद की गुहार लगा रहे हैं।