ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद फतेहगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान जिलेभर से आए फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया।बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को जोड़ा गया, जिन्हें एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि फरियादियों को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।एसपी ने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि समस्याओं का समाधान पारदर्शिता के साथ किया जाए और हर फरियादी को समय पर संतोषजनक उत्तर मिला।