ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद । अमृतपुर गंगा और रामगंगा की बाढ़ ने अमृतपुर क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी है। सैकड़ों गांव जलमग्न हैं, घरों में चूल्हे ठंडे पड़ गए हैं। और बेघर लोग खुले आसमान तले रात बिताने को मजबूर हैं। ऐसे कठिन समय में अमृतपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार चौहान ‘लल्ला भईया,बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं।
पिछले तीन दिनों से वे खुद नाव के सहारे बाढ़ का पानी पार कर गांव-गांव जाकर पीड़ित परिवारों की चौखट तक भोजन पहुंचा रहे हैं। भूख से तड़पते बच्चों को अपने हाथों से भोजन खिलाते हुए उनकी आँखों में करुणा और संवेदना साफ झलकती है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब प्रशासनिक मदद समय पर नहीं पहुंच पा रही, तब चौहान का यह कदम उनके लिए जीवनदान से कम नहीं है।
बाढ़ग्रस्त इलाके के सैकड़ों परिवार लगातार उनके द्वारा वितरित किए जा रहे भोजन से राहत पा रहे हैं।ग्रामीणों ने उनके इस मानवीय कार्य की जमकर सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि ही वास्तव में जनता के सच्चे सेवक कहलाने के हकदार हैं।