सहयोगी संवाददाता अनिकेत शर्मा फर्रुखाबाद | राजेपुर विकासखंड के नगरिया जवाहर क्षेत्र के लायकपुर गांव में बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। लगातार बारिश और बाढ़ के कारण प्रभावित हुए ग्रामीणों के चेहरे पर राहत की झलक देखने को मिली।
इस दौरान लेखपाल आशीष यादव और ग्राम प्रधान संजय सोमवंशी (संजू) मौजूद रहे और सीधे प्रभावित लोगों के बीच जाकर उन्हें आवश्यक सामग्री प्रदान की।राहत सामग्री में राशन किट, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान शामिल था। प्रशासन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मदद पहुँचाने का काम जारी रहेगा ताकि बाढ़ से हुए नुकसान को कम किया जा सके। ग्रामीणों ने राहत सामग्री मिलने पर प्रशासन और गांव के प्रधान का आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन की तत्परता और प्रधान के सक्रिय नेतृत्व के कारण उन्हें संकट के समय में मदद मिली। वहीं, अधिकारियों ने भी गांववासियों से आग्रह किया कि जरूरत पड़ने पर तुरंत प्रशासन से संपर्क करें, ताकि समय पर सहायता पहुँचाई जा सके।इस वितरण कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि सामूहिक प्रयास और प्रशासनिक सहयोग से संकट की घड़ी में भी लोगों तक मदद पहुँचाई जा सकती है।