ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत पिथनापुर में बिजली सप्लाई ठप्प रामगंगा और गंगा नदी के जलस्तर में आई भीषण वृद्धि ने पूरे गंगा पार क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को ठप्प कर दिया है। बाढ़ के पानी के चलते बिजली घरों में जलभराव हो गया, जिससे मशीनें बंद हो गईं और बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।बिजली विभाग के एसडीओ विनोद शुक्ला ने बताया कि बिजली घरों में पानी आने से बिजली सप्लाई बाधित है।
फिर भी विद्युत कर्मचारी विद्युत सप्लाई ठीक करने में लगे हुए है और बताया है कि जैसे ही पानी का स्तर कम होता है उपकरण ठीक कर दिए जाएंगे, विद्युत आपूर्ति दोबारा पूर्ण रूप से सुचारू कर दी जाएगी। बिजली विभाग अपनी सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
लगातार JE शिवम तिवारी, एवं विद्युत कर्मचारी के द्वारा 33 kv लाइन में फाल्ट ढूंढ कर ठीक कर जा रहा है।JE शिवम तिवारी द्वारा बताया गया है कि जब तक क्षेत्र में बाढ़ का पानी विद्युत उपकेंद्र में भर जाने से मशीन खराब हो गई हैं और 33 kv लाइन ब्रेकडाउन हो गई थी जिसे हमारी टीम के द्वारा ठीक कराया जा रहा है और जल्द ही सप्लाई चालू हो जाएगी मशीनों के अंदर पानी भर चुका है। मशीनों को ठीक किया जाएगा और बिजली फिर से बाहल होगी।
लगातार बिजली गुल रहने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। संचार सेवाओं पर असर पड़ा है, पेयजल की आपूर्ति बाधित हो गई है और रात में अंधेरे के कारण असुरक्षा की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण प्रशासन से जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग कर रहे हैं।