ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद । राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खंडोली निवासी राम किशोर जाटव नें कुछ लोगों पर जातिसूचक गालियाँ देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।प्रार्थी का कहना है कि 17 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 10 बजे वह अपने खेत मालिक सोनू पुत्र उदयपाल के साथ जमापुर समृद्धि कोल्ड में आलू लेने गया था।
उसी दौरान गाँव के ही लोग वहाँ आ गए और कहासुनी करने लगे। आरोप है कि इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियाँ दीं और मारपीट शुरू कर दी।शिकायत में कहा गया है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई।
पुलिस के पहुँचने से पहले आरोपी वहाँ से भाग निकले।जिसके बाद जब प्रार्थी थाने में तहरीर लेकर पहुंचा तो वहां भी पल्लेदारों के के साथ जमकर विवाद हुआ,जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बाहर निकाल दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।