मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

जिलाधिकारी के निर्देश पर बुढ़िया बेड़ा कटान रोकने के लिए बचाव कार्य तेज

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और तेज बहाव से हो रहे कटान को रोकने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के आदेश पर बुढ़िया बेड़ा नशा पुड़िया क्षेत्र में आपदा बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, September 10, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और तेज बहाव से हो रहे कटान को रोकने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के आदेश पर बुढ़िया बेड़ा नशा पुड़िया क्षेत्र में आपदा बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।मंडी से पहुंचे एई हरिश्चंद्र सरोज, जेई आदित्य भारती और लोक निर्माण विभाग (PWD) के जेई वीर बहादुर व एई की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य का निरीक्षण किया।

कटान से प्रभावित हो रहे किनारे को बचाने के लिए दो ट्राली ईंट बोरी में भरवा कर नदी किनारे लगवाई जा रही हैं। यह ईंट-बोरियां बहाव की दिशा मोड़ने और किनारे को मजबूत बनाने का काम करेंगी, जिससे गांव और कृषि भूमि को नुकसान से बचाया जा सके।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है और कटान की रफ्तार भी तेज हो गई है, जिससे खेत और घर खतरे में हैं।

प्रशासन की इस पहल से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद जगी है। अधिकारी लगातार मौके पर रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं और जरूरत के अनुसार अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ और कटान प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई की जाए तथा ग्रामीणों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही बाढ़ चौकियों को अलर्ट रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाने के आदेश भी दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले