नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकनरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

दशरथ मरण की ह्रदय विदारक  लीला का भावपोर्न मंचन

केवट लीला ने किया भरपूर मनोरंजन

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, September 24, 2025

Emotional staging of the heart-wrenching drama of Dasharatha's death.

सहारनपुर। श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब रामलीला गांधीपर्क द्वारा दशरथ मरण एवं केवट संवाद का ह्रदयविदारक मंचन किया गया।
प्रभु श्री राम सहित जगदजननि सीता और लक्ष्मण को वनवास के पश्चात् दशरथ के विश्वासनीय सेनापति सुमंत द्वारा उन्हें वन छोड़ने जाने तथा उन्हें बीच मे ही छोड़कर चले जाने और उनके वन गमन के वियोग मे राजा दशरथ के तड़प तड़प के आपने प्राण त्याग दिए जबकि उनका आपने पितरों से रघुकुल का वचन निभाने के लिये सबसे विकट स्थिति से गुज़रने की मार्मिक पीड़ा को दाहरत का अभिनय कर रहे वरिष्ठ रंगकर्मी संकल्प नैब ने बेहद ही उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों को भाव विहल कर दिया।

राजा की मृत्यु के समय उन्हें सांत्वना देने रानी केकई स्वाति, सुमित्रा रंजीत कौर, कौशल्या के रूप मे अनुष्का ने भी सराहनीय अभिनय किया। केवट के रूप मे इतिश नामदेव उनके पुत्र सचिन राजपूत तथा काका के रूप मे तरुण भोला, विशाल, हर्षित, आकाश, अंश, विनोद, तथा केवट की  पत्नी अनुष्का ने भी भरपूर मनोरंजन किया।

केवट के प्रभु श्री राम अतुल सचदेवा सीता  वंशिका, तथा लखन जति लक्ष्मण कुशाग्र नैब के साथ नदी पार कराने का दृश्य और संवाद भी बेहद रोचक रहे। इससे पूर्व व्यापारी नेता शीतल टंडन तथा वरिष्ठ भाजपा नेता और समाज सेवी सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा, अक्षय त्यागी और अभिजीत सिंह का क्लब अध्यक्ष चौधरी जोगेंद्र,महामंत्री राकेश शर्मा, गुरमीट सिंह शंटी रमेश चंद्र छबिला  विनय वत्स और राकेश वत्स से अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

आयोजन को सफल बनाने मेविक्रांत सैनी, गगन भाटियासुभाष चावला, गगन बंदरिया, सचिन घई, उद्धव कोदण्ड, विनोद खुराना, इतिन खुराना, राजीव ठाकुर, नितिन शरद ने अमूल्य योगदान दिया

सीता स्वयंवर  का मंचन किया गया

सहारनपुर, श्री कृष्णा राम नाटक क्लब के तत्वाधान सुन्दर सीता स्वयंवर  का मंचन किया गया जिसमें फुलवारी लीला, रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन किया गया जिसमें श्रीराम ओर माता जानकी का मनोहर दर्शन करके सभी का मन भिवोर हुआ श्रीराम का अभिनय देशमुख वशिष्ठ, लक्ष्मण कुबेर नरूला, सीता जी मधुमिता बनी का अभिनय किया रावण दीपक मल्होत्रा, बाणासुर साजन गंगा बने, परशुराम संजय रेवड़ी बने लीला का प्रधान महेंद्र तनेजा ,  महामंत्री विवेक दुआ  राजकुमार नरूला, रम्मी धवन, श्री राम जी के रथ सारथी डॉ पंकज खन्ना, नीरज कामरा, चंद्र मोहन अरोड़ा, ललित पोपली, विवेक मनोचा, अरुण खन्ना, यशपाल मैनी, मनोज तनेजा, अमित भसीन, राजू चन्नाना, सनी सेठी, महेश नारंग, सन्नी पुंज,  विशाल अरोड़ा वासु, राजेन्द्र लांबा, मुरली खन्ना, राजा नागपाल, परवीन तनेजा बिल्लू, सरदार जसपाल बत्रा, राजीव कामरा, मनोज विज ने प्रभु श्रीराम जी की आरती मे सम्मिलित हुए ।

श्री नवयुवक रामलीला कमेटी, हकीकत नगर में भरत मिलाप का भव्य मंचन

सहारनपुर, हकीकत नगर में श्री नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा कल रात भरत मिलाप का मंचन किया गया कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें कुछ अनूठे दृश्यों ने सभी का मन मोह लिया। पंडाल में उपस्थित दर्शकों को प्रसाद के रूप में चिप्स वितरित किए गए,  जिसने उत्साह को और बढ़ा दिया। इस आयोजन ने संस्कृति और समुदाय के उत्सव को जीवंत कर दिया।
प्रदीप पाहवा, मातेश्वर चाँदना,  प्रवीण बब्बर, अमित सेठी, संदीप कालिया, विवेक वर्मा, मनीष मेहता, हर्षित तनेजा पदाधिकारी राजीव सोबती, अनुज, चेतन, प्रेम प्रकाश, राहुल व अन्य कलाकार ने प्रस्तुति दी।

दशहरा महोत्सव में रात्रि दशरथ किया गया दशरथ मरण व केवट लीला का मंचन

सहारनपुर। श्री आशुतोष रामलीला समिति द्वारा आयोजित 14 वां रामलीला एवं दशहरा महोत्सव में रात्रि दशरथ मरण व केवट लीला का सुंदर मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्भाल परिवार के अध्यक्ष स0सुपनित सिंह रहे।

केवट द्वारा प्रभु श्री राम के चरणों की वंदना एवं गंगा पार कराना,दशरथ द्वारा प्रभु श्री राम व लक्ष्मण के वियोग में विलाप करना व मृत्यु को प्राप्त होना की लीला का मंचन किया गया। दशरथ के मार्मिक व हृदय विदारक संवाद व अभिनय का बहुत सुंदर अभिनय जय कालरा द्वारा किया गया जिससे दर्शकों की आंखों में भी आंसू आने को मजबूर हो गए।

प्रभु राम के रूप में दिनेश सक्सेना,लक्ष्मण के रूप में गौरव चानना,दशरथ के रूप में जय कालरा,केकयी के रूप में पूजा,केवट के रूप में मीत तिवारी,साक्षी गोयल का सुंदर अभिनय रहा। राजेन्द्र यादव ने निर्देशन किया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए रामलीला से सम्बंधित प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गौरव चौधरी,महामंत्री राकेश छाबड़ा,मोहित छाबड़ा कोषाध्यक्ष गौरव पुरी,मुख्य संयोजक संजय भसीन, प्रबन्धक विनय दुग्गल,दशहरा प्रधान नरेश कुमार,प्रभु राम के सारथी संजीव टंडन, स्वागताध्यक्ष डॉक्टर एम0पी0 सिंह चावला,श्री राम लीला प्रबन्धक अमित वत्ता,संयोजक विजय कुमार,राकेश राणा, अमन भाटिया,राघव सेठ,राजा छाबड़ा,दीक्षित छाबड़ा,मनीष कालरा,संजय आनन्द,आनन्द भाटिया,राजेन्द्र महेंद्रा,शिवम महेंद्रा,गौरव चौहान,संजीव शर्मा,प्रवीण आहूजा एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे। संचालन रवि बख्शी व अमित वत्ता ने किया।

श्री राम भरत मिलाप का हुआ भावनात्मक मंचन, दर्शक हुए भाव विभोर

सहारनपुर,   उत्तर रेलवे नाटक  क्लब में जारी भव्य श्री राम लीला में विगत रात्रि श्री राम भरत मिलाप का भावनात्मक मंचन दर्शाया गया, महाराज दशरथ के देहावसान उपरांत भरत एवम शत्रुघ्न के ननिहाल से लौटने पर जहां भरत को अपने पिता दशरथ के देहांत और राम वनवास की जानकारी मिलती है तो वह कुपित होते है और शत्रुघ्न तो मन्थरा को लात मारकर महल से ही निकाल देते है।

भरत वन में परिजनों सहित जाकर राम से मिलने जाते हैं तो लक्ष्मण को आभास हुआ कि वे हमला करने आये है और वह क्रोधित हो जाते है। भरत राम से अयोध्या वापिस चलने का आग्रह करते है लेकिन राम अपने पिता को दिए वचन को पूरा करने के संकल्प की बात दोहराते है। भरत मायूस होकर उनकी खडाव सिर पर लेकर अयोध्या वापिस आते है।

श्री राम के अभिनय में चिराग अरोड़ा, लक्ष्मण आर्यन, भरत कपिल बब्बर, शत्रुघ्न मन्नू ग्रोवर, ने अभिनय दमदार प्रस्तुति दी । इस अवसर पर प्रधान रवि जुनेजा, यशपाल त्रेहान, पंकज बजाज,  मुकेश गक्कड़, सुशील कक्कड़, मुकेश बत्ता, हनी वर्मा, हरीश भटेजा, सार्थक वालिया, विपिन सैनी, राहुल साहू, मुकेश सेठ, अमित मोनू यादव आदि मौजूद रहे ।

केवट लीला का भव्य लीला का मंचन किया

सहारनपुर, भारतीय कला मंच रामलीला सभा रामलीला मैदान गोविंद नगर रामनगर में रामलीला मैदान पर आयोजित 55 वा दशरथ मरण, केवट लीला का भव्य लीला का मंचन किया गया। गोविंद नगर रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला प्रभु श्री राम के अभिनय में करण सबबरवाल लक्ष्मण के अभिनय में अमित कुमार सीता के अभिनय में तुम्हारी मानसी दशरथ के अभिनय में डिंपल गोरख कौशल्या के अभिनय में वैशाली केकई के अभिनय में गोविंद सुमित्रा के अभिनय में कृष्ण कुमार सुमंत के अभिनय में अनिल राणा गुरु वशिष्ठ के अभिनय में तेजस जोशी सौरभ भारद्वाज, केवट के अभिनय में विपिन रोहिला, ददूआ के अभिनय में मोहित वशिष्ठ, केवट की पत्नी के अभिनय में गोविंद कुमार, बोबी अंकित धाघट हर्ष कुमार, लव कुमार ने मंच पर अपनी छाप छोड़ी सबसे अहम बात सभा के वरिष्ठ निदेशक मंच प्रभारी मास्टर रामस्वरूप सागर जी ने मंथरा का अभिनय कर सबका मन मोह लिया।

 सभा के वरिष्ठ निदेशक वरुण शर्मा एवं निर्देशक पंडित मोहित वशिष्ठ निर्देशक विपिन रोहिला को भी सराहा गया मंच का संचालन सभा कार्यवाहक अध्यक्ष वरुण शर्मा ने किया जबकि अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा महामंत्री सर्वजीत सिंह धीर संयोजक पुनीत धीर कार्यवाहक अध्यक्ष प्रबंधक वरुण शर्मा विपिन रोहिला मनीष शर्मा विनय लाल सवई सनी गुलाटी सोनू सवई राजेंद्र गोरख डॉ सुदेश सैनी प्रभजीत सिंह रिंकू जाटव विमल कोहली सनी ठाकुर संगीत निर्देशक पंडित अजय कौशिक ढोलक वादक नरेश कुमार ने किया जिसे भेद पसंद किया गया रूप सजा संजय कुमार द्वारा पत्रों के अनुरूप रही क्षेत्र वासियों ने देर रात तक धर्म लाभ उठाया ।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले