मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

अब हर परिवार के लिए सुलभ होगी सुरक्षा; बीमा पर जीएसटी छूट

पहले जहाँ प्रीमियम पर 18% जीएसटी देना पड़ता था, अब वह पूरी तरह खत्म हो गया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, November 4, 2025

Earlier, 18% GST was payable on premium, but now it has been completely abolished.

कानपुर । जीवन की अनिश्चितताओं में सबसे बड़ा सहारा होता है बीमा और अब यह सहारा पहले से कहीं अधिक सस्ता हो गया है। हाल ही में भारत सरकार ने सभी बीमा पॉलिसीज़ पर जीएसटी को पूरी तरह हटा दिया है, जिससे आम ग्राहकों को बड़ा फायदा मिला है। पहले जहाँ प्रीमियम पर 18% जीएसटी देना पड़ता था, अब वह पूरी तरह खत्म हो गया है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने इस सरकारी राहत का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुँचाया है। अब कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं, यानि कम प्रीमियम में वही भरोसेमंद सुरक्षा। उदाहरण के तौर पर, पहले 30 साल के एक पुरुष को 1 करोड़ रुपए के कवर के लिए हर महीने 825 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब वही सुरक्षा सिर्फ 699 रुपए में मिल रही है। इसी तरह, महिलाओं के लिए प्रीमियम 697 रुपए से घटकर मात्र 594 रुपए रह गया है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, श्री विकास गुप्ता ने कहा, “हमारा मानना है कि सच्चा मूल्य वही है, जो ग्राहक के हित में हो। हम अपने ग्राहकों को जो भी बचत लौटाते हैं, वह न केवल भरोसा बढ़ाती है, बल्कि बीमा को और किफायती बनाती है। इससे हम उस लक्ष्य के और करीब पहुँचते हैं, जहाँ गुणवत्तापूर्ण बीमा हर व्यक्ति की पहुँच में हो। यह हमारे उस प्रयास को भी आगे बढ़ाता है जिसके तहत हम देश में सुरक्षा कवरेज का दायरा बढ़ाना चाहते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाएँ।”

यह बदलाव सिर्फ पैसों की बचत नहीं, बल्कि लाखों भारतीय परिवारों के लिए मन की शांति लेकर आया है। अब हर व्यक्ति कम खर्च में अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा दे सकता है, क्योंकि जब सुरक्षा आसान हो, तो भविष्य भी निश्चिंत होता है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले