कानपुर । जीवन की अनिश्चितताओं में सबसे बड़ा सहारा होता है बीमा और अब यह सहारा पहले से कहीं अधिक सस्ता हो गया है। हाल ही में भारत सरकार ने सभी बीमा पॉलिसीज़ पर जीएसटी को पूरी तरह हटा दिया है, जिससे आम ग्राहकों को बड़ा फायदा मिला है। पहले जहाँ प्रीमियम पर 18% जीएसटी देना पड़ता था, अब वह पूरी तरह खत्म हो गया है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने इस सरकारी राहत का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुँचाया है। अब कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं, यानि कम प्रीमियम में वही भरोसेमंद सुरक्षा। उदाहरण के तौर पर, पहले 30 साल के एक पुरुष को 1 करोड़ रुपए के कवर के लिए हर महीने 825 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब वही सुरक्षा सिर्फ 699 रुपए में मिल रही है। इसी तरह, महिलाओं के लिए प्रीमियम 697 रुपए से घटकर मात्र 594 रुपए रह गया है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, श्री विकास गुप्ता ने कहा, “हमारा मानना है कि सच्चा मूल्य वही है, जो ग्राहक के हित में हो। हम अपने ग्राहकों को जो भी बचत लौटाते हैं, वह न केवल भरोसा बढ़ाती है, बल्कि बीमा को और किफायती बनाती है। इससे हम उस लक्ष्य के और करीब पहुँचते हैं, जहाँ गुणवत्तापूर्ण बीमा हर व्यक्ति की पहुँच में हो। यह हमारे उस प्रयास को भी आगे बढ़ाता है जिसके तहत हम देश में सुरक्षा कवरेज का दायरा बढ़ाना चाहते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाएँ।”
यह बदलाव सिर्फ पैसों की बचत नहीं, बल्कि लाखों भारतीय परिवारों के लिए मन की शांति लेकर आया है। अब हर व्यक्ति कम खर्च में अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा दे सकता है, क्योंकि जब सुरक्षा आसान हो, तो भविष्य भी निश्चिंत होता है।






