मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

अखिल भारतीय महापौर परिषद कार्यसमिति में भी डॉ. अजय शामिल

-महापौर डॉ. अजय उत्तर प्रदेश मेयर कौंसिल के भी हैं महासचिव

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, October 5, 2025

सहारनपुर। सहारनपुर के महापौर डॉ. अजय कुमार को अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु बाला गुप्ता ने अखिल भारतीय महापौर परिषद की कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया है। महापौर डॉ. अजय कुमार उत्तर प्रदेश मेयर कौंसिल के भी महासचिव है।
अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय सचिव मनोज गुप्ता द्वारा अध्यक्ष की ओर से मनोनयन पत्र भेजते हुए कहा गया है कि आपकी कार्यकुशलता एवं दक्षता तथा नेतृत्व क्षमता को देखते हुए आपको अखिल भारतीय महापौर परिषद की कार्यसमिति में सदस्य मनोनीत किया गया है।

यह मनोनयन नगरीय शासन क्षेत्र में आपके समर्पण और महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है।
परिषद की ओर से विश्वास व्यक्त किया गया है कि महापौर डॉ. अजय कुमार की भूमिका अखिल भारतीय महापौर परिषद के उद्देश्यों को और अधिक सशक्त बनाएगी तथा परिषद को उत्कृष्टता प्राप्त करने में मार्गदर्शन प्रदान करेगी। महापौर डॉ. अजय कुमार के इस मनोनयन पर व्यापारी नेता राजकुमार मक्कड़ सहित अनेक व्यापारियों, उपसभापति मयंग गर्ग, पार्षद मुकेश गक्खड़, संजय सैनी, कपिल धीमान, राजू सिंह, सुनील पंवार, शोपिन, पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा सहित अनेक पार्षदों एवं राजनेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार को अपनी शुभकामनाएं दी है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले