मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

रेनबो स्कूल में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

जागरूकता कार्यक्रम में एस.एस.पी.ने छात्र-छात्राओं को बताएं सफलता के गुर, मोबाइल के ज्यादा प्रयोग से बच्चों की कम हो रही है एकाग्रता…एस.एस.पी., आपात स्थिति मे तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर दे सूचना…एस.पी. ट्रैफिक, किसी अनजान व्यक्ति को न बतायेअपना औ टी पी…एस.पी.सिटी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, October 16, 2025

Do not tell your AUTP to any stranger…SP City

सहारनपुर । महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था रेनबो स्कूल में आयोजित मिशन शक्ति 5.0 जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों में छात्र-छात्रा‌ओं को जीवन में सफलता के लिए गुर बताये। साथ ही एस.एस.पी. आशीष तिवारी ने एक शिक्षक की भांति बच्चो से सवाल पूछकर सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

स्थानीय दिल्ली रोड‌ स्थित रेनबो स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एस.एस.पी.आशीष तिवारी, एस.पी.ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, एस.पी. सिटी व्योम बिंदल, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान, स्कूल की संस्थापक श्रीमति नरगिस मलिक, निदेशक अमिता मलिक व प्रधानाचार्य आशू राठौर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.एस.पी. आशीष तिवारी ने एक शिक्षक की तरह बच्चो को अनूठे अंदाज में मोटिवेट किया। उन्होने कहा कि मोबाइल व सोशल मीडिया के अधिक प्रयोग से बच्चो की एकाग्रता में कमी आ रही है। जबकि एकाग्रता के बल पर ही कोई व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़ता है। उन्होने मोबाइल को बच्चो का सब‌से बडा शत्रु बताते हुए कहा कि मोबाइल का प्रयोग केवल कम्युनिकेशन के लिए करना चाहिए। उन्होने कहा कि अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कडी मेहनत के साथ ही आपका व्यवहार भी अच्छा होना चाहिए। उन्होंने बच्चों से सवाल पूछ कर सही जबाब देने वाले बच्चो को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

एस.पी. ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न हैल्पलाइन नंबरो व शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा किसी भी आपात स्थिति में हैल्पलाइन नंबर 112, 1090, 108, आदि नम्बरों पर सूचना देने की अपील की। एस.पी.सिटी व्योम बिंदल ने बढ़ते साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओ. टी.पी. न बताने तथा व्हाट्सअप पर अनजान नंबर से आने वाले किसी भी लिंक को न खोलने के प्रति जागरूक किया।

प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि माता पिता अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए अपनी गाढ़ी कमाई को उनकी शिक्षा पर खर्च करतें हैं। लेकिन मोबाइल, सोशल मीडिया व बाइक का शौक बच्चों के लक्ष्य में बाधा बन रहा है। इसलिए बच्चे अपने माता पिता व गुरुजनो का सम्मान करते हुए अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करे। स्कूल की संस्थापक नर‌गिस मलिक व अमिता मालिक ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया तथा प्रधानाचार्य आशू राठौर ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी रकिश शर्मा ने किया

इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ अशोक सिसोदिया, महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर, मिशन शक्ति सेल प्रभारी कुसुम भाटी, महिला सब इंस्पेक्टर अर्शिया कुरैशी, सविता चौधरी, रामपुर थाना के एस.एस.आई. सुरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही ।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले