पैसे के लालच में पिता की हत्या करने वाला पुत्र अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार
(दैनिक अयोध्या टाइम्स) श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी इकौना के कुशल निर्देशन में जनपद की एसओजी टीम व थाना गिलौला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 176/25 धारा 103(1), 317(2), 305(क), 331(2), 238(क) बीएनएस से संबन्धित हत्या में सम्मिलित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, आला कत्ल 01 छोटी लाठी गोलदार व 01 आयताकार लकड़ी की फन्टी तथा चोरी किया गया 01 लाख 48 हजार रुपये बरामद ।
घटना 18 जुलाई 2025 की रात को वादी मुकदमा होलीराम पुत्र स्व0 चिनकू साहू निवासी मीरामऊ थाना गिलौला के पिता चिनकू साहू की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गयी थी। घर में रखे हुए 01 लाख 48 हजार मृत्योपरान्त गायब थे। वादी द्वारा आशंका जतायी गयी की मेरे पिता की हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैसे की लालच में कर दी गई है। जिसके संबंध मे थाना गिलौला पर दि0- 22 जुलाई 2025 को मु0अ0सं0 176/25 धारा 103(1), 317(2), 305(क), 331(2), 238(क) बीएनएस बनाम अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
जिसकी जांच के क्रम मे एसओजी टीम व थाना गिलौला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित कर प्रयाप्त साक्ष्य संकलित कर 22.07.25 को सामेन्द्र पुत्र स्व0 चिनकू साहू व एक विधि का उल्लंघन करने वाले बालक नि0गण मीरामऊ थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को पूछताछ से उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल 01 छोटी लाठी गोलदार व 01 आयताकार लकड़ी की पटरी तथा चोरी का 01 लाख 48 हजार रुपया नकद बरामद किया गया। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 305(क), 331(2), 238(क) की बढोत्तरी की गयी गिरफ्तार अभियुक्त व विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।