राम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ? - सी.पी. राधाकृष्णन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया; युवाओं से बौद्धिक अखंडता और राष्ट्र निर्माण की भावना बनाए रखने की अपील की - दुष्कर्मी द्वारिका धरिकार को 20 वर्ष की जेल, जुर्माने की राशि से ₹30 हजार पीड़िता को देने का आदेश - ​झरियवां धाम में गूंजेंगे वैदिक मंत्र: भिखारी बाबा के सानिध्य में 14 जनवरी से शुरू होगा विराट रूद्र महायज्ञ - सुधीर चौधरी के सिर सजा पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष का ताजराम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ? - सी.पी. राधाकृष्णन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया; युवाओं से बौद्धिक अखंडता और राष्ट्र निर्माण की भावना बनाए रखने की अपील की - दुष्कर्मी द्वारिका धरिकार को 20 वर्ष की जेल, जुर्माने की राशि से ₹30 हजार पीड़िता को देने का आदेश - ​झरियवां धाम में गूंजेंगे वैदिक मंत्र: भिखारी बाबा के सानिध्य में 14 जनवरी से शुरू होगा विराट रूद्र महायज्ञ - सुधीर चौधरी के सिर सजा पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष का ताज

अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज में कांग्रेस का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता न्याय सम्मेलन हुआ आयोजित

मनरेगा को बचाने के लिए जल्द शुरू होगा आंदोलन- सुशील पासी, एसआईआर के जरिए वोट काटना चाहती है सरकार, हर छूटे हुए वोट को शामिल कराना कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी- मो0 इलियास

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, January 9, 2026

Congress's booth level workers' justice conference was organised at Ambedkar Women's Degree College.

    रायबरेली ब्यूरो। जनपद के महाराजगंज तहसील के डॉक्टर अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज में कांग्रेस पार्टी का बूथ स्तरीय न्याय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता बछरावां विधानसभा के प्रभारी व जिला महासचिव मोहम्मद इलियास ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुशील पासी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा- महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम को बचाने के लिए कांग्रेस निकट भविष्य में देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।

    देश के हर नागरिक को काम का अधिकार देना ही होगा। इस देश के हर वर्ग को रोजगार देना संविधान की बाध्यता है। मनरेगा जैसी योजना ने ग्रामीण क्षेत्र के करोड़ों लोगों के जीवन की परेशानियों को दूर करने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मजदूरों के खिलाफ जो साजिश रच रही है उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेगा और भाजपा की नीति का विरोध करेगा।

    भारतीय जनता पार्टी किसान, नौजवान, मजदूर विरोधी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को सुधार करना ही है तो मनरेगा की मजदूरी बढ़कर ₹400 कर देना चाहिए। एसआईआर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी वोट के अधिकार को छीनना चाहती है। वहीं बछरावां प्रभारी मोहम्मद इलियास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हर छोटे से बड़े कार्यकर्ता का दायित्व बनता है कि वह वोटर लिस्ट चेक करके अपने मोहल्ले व परिवार के लोगों का नाम जिनका नाम वोटर लिस्ट में ना आया हो उसका नाम शामिल कराए।

    कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद उमर ने किया। इस मौके पर गरीब और जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव प्रदीप चौधरी शकुंतला मौर्य कृपा शंकर शर्मा वीरेंद्र यादव डॉक्टर प्रशांत रावत योगेश मोहम्मद अजमल खान भगवानदीन फौजी शामिद अशरफ रामहेत विचित्र चौधरी जमुना पासी सुनील मुनीर अहमद ब्लॉक अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी बृजेश पासी शीतांशु मौर्य आदित्य मौर्य सिंह प्रताप मौर्य छेदीलाल पासी लक्ष्मी सविता धीरेंद्र पाल एडवोकेट अर्जुन पासी संतोष निर्मल विजय कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

    उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले