केंद्र सरकार द्वारा ईडी व सीबीआई के दुरूपयोग पर कांग्रेस पार्टी ने किया कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन - जिलाधिकारी ने की कोहरा, यातायात प्रबन्धन, शीत लहर के सम्बन्ध में बैठक - शीतलहर और ठंड को लेकर जिलाधिकारी सजग, देर रात निकले निरीक्षण पर, रैन बसेरों में देखी व्यवस्थाएं - कोयलारा मुबारकपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन, किसानों को वितरित किए गए चकबंदी पत्र-23 - केडी हॉस्पिटल पर लगे चिकित्सा में लापरवाही व अंग तस्करी के आरोप कोर्ट के आदेश पर होगी पुलिस विवेचनाकेंद्र सरकार द्वारा ईडी व सीबीआई के दुरूपयोग पर कांग्रेस पार्टी ने किया कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन - जिलाधिकारी ने की कोहरा, यातायात प्रबन्धन, शीत लहर के सम्बन्ध में बैठक - शीतलहर और ठंड को लेकर जिलाधिकारी सजग, देर रात निकले निरीक्षण पर, रैन बसेरों में देखी व्यवस्थाएं - कोयलारा मुबारकपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन, किसानों को वितरित किए गए चकबंदी पत्र-23 - केडी हॉस्पिटल पर लगे चिकित्सा में लापरवाही व अंग तस्करी के आरोप कोर्ट के आदेश पर होगी पुलिस विवेचना

केंद्र सरकार द्वारा ईडी व सीबीआई के दुरूपयोग पर कांग्रेस पार्टी ने किया कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, मोदी सरकार ने राजनीतिक द्वेष के चलते गांधी परिवार को कर रही परेशान- पंकज तिवारी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, December 18, 2025

Congress Party staged a strong protest at the Collectorate against the misuse of ED and CBI by the Central Government.

रायबरेली ब्यूरो। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नेशनल हेराल्ड प्रकरण में सांसद सोनिया गांधी जी व सांसद राहुल गांधी जी पर ईडी एवं सीबीआई का दुरूपयोग करते हुए पिछले 10 वर्षो से मोदी सरकार झूठा आरोप लगा रही है और जनता में झूठ फैलाकर कांग्रेस नेताओं की छवि धूमिल कर रही है, जिसके विरोध में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित जिलाधिकारी को सौंपा गया और कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार विरोध-प्रदशर्न किया गया।

विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण में सोनिया गांधी जी व श्री राहुल गांधी जी के विरूद्ध ई.डी. द्वारा कथित जांच को माननीय अदालत ने विधिक संज्ञान लेने से इनकार करते हुए निरस्त कर दिया, माननीय न्यायालय ने फैसला देते हुए कहा कि पूरे प्रश्नगत प्रकरण में ‘‘मनी-लान्ड्रिग’’ का कोई मामला नहीं बनता है, मा. न्यायालय के फैसले से यह साबित हो जाता है कि मोदी सरकार ने झूठ और राजनैतिक द्वेष की भावना के चलते लगभग 10 वर्षो से न सिर्फ गांधी परिवार को परेशान किया, बल्कि देश की जनता के सामने भी झूठ परोसते रहे, जिसके लिए मोदी सरकार को देश से माफी मांगनी चाहिए।

शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार तमाम योजना, संस्था, कानून, नाम परिवतर्न कर जनता का ध्यान प्रमुख मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है, नाम परिवतर्न से देश पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ता है जो कतई उचित नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रवक्ता महताब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि मा.न्यायालय के फैसले से यह साबित हो गया कि मोदी सरकार ईडी, सीबीआई जैसी सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष को कमजोर कर रही है, नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी जी व राहुल गांधी जी को क्लीन चिट मिलना सरकार की गंदी मानसिकता को दशार्ता है, उपिस्थित कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपति से मोदी सरकार को तुरन्त बखार्स्त करने की मांग की है।
इस अवसर पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के समस्त उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव व ब्लाक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस जन भारी संख्या में उपस्थित रहें।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले