बिहार चुनाव रिजल्ट के दिन जन सुराज प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत - दिल्ली के बाद अब जम्मू में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, 29 घायल - "ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है… : PM मोदी - एसआईआर के तहत घर-घर पहुंचकर वितरित किये जा रहे फॉर्म - उपराष्ट्रपति ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में रोटरी तेजस - विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम का किया उद्घाटनबिहार चुनाव रिजल्ट के दिन जन सुराज प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत - दिल्ली के बाद अब जम्मू में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, 29 घायल - "ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है… : PM मोदी - एसआईआर के तहत घर-घर पहुंचकर वितरित किये जा रहे फॉर्म - उपराष्ट्रपति ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में रोटरी तेजस - विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम का किया उद्घाटन

सफेद हाथी बना चार करोड़ 95 लाख 65 हजार का मिनी ग्रिड सोलर पावर प्लांट

पिछले दो वर्षों से खराब है सोलर पावर प्लांट चन्दापुर

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, November 8, 2025

Chandapur solar power plant is out of order for the last two years.

सोमेंद्र पटेल, महराजगंज रायबरेली। मौजूदा भाजपा सरकार जहां सौर ऊर्जा को बढ़ावा देती है और तमाम तरह की योजनाएं चलाकर सौर ऊर्जा पर बल देती है। वही चन्दापुर मे करोड़ों रुपए की लागत से बना हुआ मिनी ग्रिड सोलर पावर प्लांट अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार में बछरावां विधानसभा के विधायक रामलाल अकेला के समय 2016-17 मे चन्दापुर राजा के प्रयासों से सोलर पावर प्लांट लगाया गया था।

जिसका काम था पूरी ग्राम पंचायत को सौर ऊर्जा द्वारा बिजली सप्लाई करना तथा ग्राम पंचायत के कुछ किसानों ने बताया कि हम सभी छोटे-छोटे नलकूप लगाकर सिंचाई भी कर लेते थे और यह व्यवस्था पूरी तरह से फ्री थी और 24 घंटा हम सभी को बिजली मिल रही थी सोलर पावर प्लांट की क्षमता 230 किलो वाट थी तथा लाभान्वित आबादी 3290 थी और इस सोलर पावर प्लांट में चार करोड़ 95 लाख 65000 खर्च किए गए थे ।

जिसे गुड़गांव की एक कंपनी द्वारा इसका निर्माण किया गया था और पूरी ग्राम पंचायत में यह बिजली की समस्या को करीब करीब खत्म कर चुका था लेकिन पिछले दो वर्षों से मिनी ग्रिड सोलर पावर प्लांट नहीं चल रहा है जिसकी वजह से वो अब एक सफेद हाथी बनकर रह गया है। वही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि इससे मिलने वाली बिजली पूरी तरह से फ्री थी और 24 घंटे रहा करती थी हम लोगों को बहुत आराम था लेकिन पिछले कुछ वर्षों से खराब हो गया जब इसकी खराबी के बारे में ऑपरेटर से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि तकनीकी खामियों की वजह से यह खराब है।

क्या कहते हैं ऑपरेटर पुष्पेंद्र तकनीकी कमी के कारण पिछले 2 वर्षों से नहीं चल रहा है मैं छुट्टी पर घर गया हूं लौट कर आऊंगा तो आपको पूरी फाइल दिखाऊंगा तथा मुझे वेतन मिल रहा है लेकिन यह पिछले 2 वर्षों से नहीं चल रहा है।

पूरी ग्राम पंचायत से बिजली की समस्या खत्म करने वाले मिनी ग्रिड सोलर पावर प्लांट के बंद होने से चन्दापुर वासियों में निराशा भी देखी जाती है कि पहले हम सभी को मुफ्त में सौर ऊर्जा से बिजली मिल जाया करती थी अब तो पैसा देना पड़ता।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले