ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद फतेहगढ़ महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत आज जनपद फतेहगढ़ में अनोखी पहल देखने को मिली।
पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आर.आर.पी. स्कूल की छात्रा यशवी यादव को ‘एक दिन का पुलिस कप्तान’ बनाया गया।इस दौरान यशवी यादव ने पुलिस अधीक्षक की कुर्सी पर बैठकर जनता की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
छात्रा के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को देखकर मौजूद सभी लोग प्रभावित हुए।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मबल, जागरूकता और प्रशासनिक समझ को विकसित करना था ताकि वे समाज में आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत इस तरह के आयोजन से बालिकाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे निडर होकर आगे बढ़ेंगी।इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी, विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहीं।






