रायबरेली ब्यूरो । जनपद के मुंशीगंज क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमें अपनी पत्नी और बेटी से मिलने ससुराल आए युवक को उसके सालों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार दिल्ली में रहने वाले गगन चौरसिया पुत्र संतलाल चौरसिया का विवाह लगभग 1 साल पहले मुंशीगंज क्षेत्र की युवती मोहिनी संग हुआ था।
उसके बाद दोनों के एक पुत्री पैदा हुई। बाद में घरेलू विवाद के चलते मोहिनी मुंशीगंज आकर अपने मायके में रहने लगी तथा बेटी से उसके पिता को मिलने नहीं दिया जा रहा था। घायल युवक पुलिस थाना और अन्य मध्यस्थों के जरिए विवाद सुलझाना चाह रहा था। इसी कड़ी में दिल्ली से गगन चौरसिया मुंशीगंज पहुंचा जहां उसके सालों ने बातचीत करने के लिए उसे दुकान में बुलाया। गगन के साथ आया उसका फुफेरा भाई वहीं बाहर रुका हुआ था।
अंदर साले और बहनोई की बातचीत ने विवाद का रूप ले लिया जिसमें पहले हाथापाई और बाद में सालों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गगन की चीख पुकार सुनकर बाहर खड़ा फुफेरा भाई अंदर पहुंचा और किसी तरह गगन चौरसिया को वहां से लेकर बेला भेला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। बेला भेला स्वास्थ्य केंद्र पर युवक के लगभग 22 टांके लगाए गए और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। भदोखर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।






