गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो
जनपद शाहजहांपुर के गौ सेवकों को आज सूचना मिली कि भावलखेड़ा ब्लॉक के ग्राम सल्लिया में रिंग रोड पर स्थित बृहद गो संरक्षण केंद्र में कई गौ वंश मृत्य अवस्था मे पड़े हैं सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो वहां का दुखद नजारा देखकर आंखे फटी रह गई इस गौ शाला का संचालन आजमगढ़ की एक फर्म से सरकार द्वारा कराया जा रहा है अब सवाल यह उठता है कि गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्ता जी के द्वारा रोड पर से गौ वंश को हटाने के लिए गौ सेवकों को बोला जाता है कि यह काम मेरे अधिकारियों का नहीं है.
वह थोड़ा गौ वंश पकड़ेंगे सही बात है लेकिन गौ वंशों को गौ शाला में भरकर मारने का अधिकार गौ सेवा आयोग को किसने दिया पूरे प्रदेश की गौ शाला में गौ वंशों को मारने का कार्य किया जा रहा है और गौ सेवा आयोग मुंह बंद करके बैठा है ज्यादा बोलो तो जवाब होता है मुख्यमंत्री को बदल दो अरे तो यह गौ सेवा आयोग का गठन किसलिए किया गया है सारे कार्य जब मुख्यमंत्री जी ही करेंगे तो सारे आयोग खत्म कर दिए जाने चाहिए.
किसी को क्या जरूरत फलाना आयोग धीमाका आयोग क्या जरूरत इन सबकी इस समय सरकारी कर्मचारियों के लिए गौ वंश मात्र पैसा पैदा करने का जरिया है किसी को गौ वंश से कोई मतलब नहीं सिर्फ पैसा कमाओ गौ वंश हटाओ।
याद रखना कोई पैसा लेकर ऊपर नहीं जायेगा सब यही छोड़कर जाना है अपने ऐश और आराम के लिए 33 कोटि देवी देवताओं का उपयोग मत करो नहीं तो बाद मे बहुत पछताना पड़ेगा और आने वाली पीढ़ी दर पीढ़ी इसका भुगतान नहीं कर पाएगी
आज गौ शाला में 12 गौ वंश मृत्य अवस्था में मिले 4 जिंदा घायल गौ वंशों को कुत्ते और चील कौवे नोचते मिले ।
आज के गौ शाला निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अतुल रस्तोगी, विवेक गुप्ता, अंशुल यादव, पियूष पांडे, सतेंद्र कुमार आदि गौ सेवक मौजूद रहे