
ब्यूरो चीफ बजरंगी विश्वकर्मा
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पैकौली गांव में सर्पदंश से एक अधेड़ व्यक्ति मौत हो गई । जिससे उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । जानकारी के अनुसार पैकौली गांव निवासी शलिहारी यादव सोमवार रात लगभग 10:00 बजे घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे । तभी जहरीले सर्प ने उनको डंक मार दिया । उनको लगा कि पैर में कुछ काटा है चारपाई पर उठ कर बैठ गए जैसे ही अपने बिस्तर के चद्दर को झाड़ा विषैला सांप नीचे गिर गया । शलिहारी यादव ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी, आनन फानन में परिजन शहर के सिधारी स्थित अस्पताल ले गए । जहां इलाज के दौरान शलिहारी यादव की मौत हो गई । मृतक के शव को उसके परिजनों ने घर लाया तथा इसकी सूचना महराजगंज थाने की पुलिस को दिया । मंगलवार सुबह महराजगंज थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया ।