रामनगर बाराबंकी। थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम हथोइया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश मिश्रा पुत्र दयाशंकर मिश्र ने थाना रामनगर में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर में बताया गया कि उनका चचेरा भाई आशीष मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान घर के सामने स्थित जमीन पर कृपाराम पुत्र रामआसरे की पत्नी सोना देवी व पोती की चीख-पुकार सुनाई दी।
आवाज सुनकर जब आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे,तभी आरोप है कि विपक्षी दीनदयाल,अरविंद पुत्र गणेश प्रसाद,आनंद मिश्रा पुत्र अरविंद, दीपांशु पुत्र श्यामसुंदर और हिमांशु पुत्र दीनदयाल ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। सभी आरोपी लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस थे और आशीष मिश्रा को बेरहमी से पीटने लगे। हमले में आशीष मिश्रा को गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेहोश हो गए। आरोप है कि हमलावर गाली-गलौज करते हुए यह कहते हुए फरार हो गए कि “मर गया है”।
घायल अवस्था में आशीष मिश्रा को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुट गई है।





