मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

भाजपा को नही है युवाओं के रोजगार की चिंता – गोविंद मिश्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेसियों ने साइकिल बनाकर मनाया बेरोजगार दिवस

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, September 17, 2025

मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ

देवरिया,सलेमपुर।देश का नौजवान अपने भविष्य को लेकर चिंतित है लेकिन भाजपा सरकार को युवाओं के रोजगार की कोई चिंता नही है।महंगी शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी सरकार नौजवानों के लिए रोजगार व नौकरी की कोई व्यवस्था नही कर पा रही है।उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर नगर के मुख्य मार्ग पर साइकिल का पेंचर साट कर बेरोजगार दिवस मनाते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नौजवानों को पकौड़ा तलने की दुकान लगाने की बात करते हैं शिक्षित युवा का भविष्य इस तरह के दुकानदारी से नही संवर सकता है। हर वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वादा आज हवा हवाई हो गया है। देश में बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है। अब छात्र व नौजवान इस सरकार से मुक्ति पाना चाहते हैं। पूरे देश में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसे नौजवानों के रोजगार व भविष्य की चिंता रहती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक कुमार, विराट यादव,अंकुर भारती,जावेद अख्तर, सिकन्दर यादव,सोनू शर्मा, जाबिर खान ,रत्नेश शुक्ल, कार्तिकेय मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले