संवाददाता प्रियांशु जोशी।नांगल।स्थानीय राजा भरत सिंह इंटर कॉलेज नांगल बिजनौर में आज राष्ट्रीय कृमि दिवस पर एलबेन्डाजोल का टेबलेट छात्र/छात्राओ को खिलाया गया। मुख्य चिकित्सा धिकारी बिजनौर के आदेशानुसार सभी छात्र/छात्राओ को *पेट के कीडों से छुटकारा।
सेहतमंद भविष्य हमारा * को ध्यान में रखते हुए पूरे जनपद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज प्रधानाचार्य राजीव चौहान, प्रवक्ता केशव शरण ने छात्र/छात्राओ को टेबलेट प्रदान किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था।