सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता (2024-25) में आधारशिला द स्कूल के छात्र- छात्राओं ने परचम लहराया

दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील प्रभारी अनिल शर्मा।चान्दपुर।आधारशिला द स्कूल में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के लिए (सत्र-2024-25) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम में सिंधुजा आर्या ने स्वर्ण पदक, कक्षा द्वितीय में रियांशी पाल, लक्षिता और गौरी मित्तल ने स्वर्ण पदक,

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, August 1, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील प्रभारी अनिल शर्मा।चान्दपुर।आधारशिला द स्कूल में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के लिए (सत्र-2024-25) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम में सिंधुजा आर्या ने स्वर्ण पदक, कक्षा द्वितीय में रियांशी पाल, लक्षिता और गौरी मित्तल ने स्वर्ण पदक, कक्षा तृतीय में आराध्या, हुदा और ओम लाम्बा ने स्वर्ण पदक, कक्षा चतुर्थ में अनंत, पुष्टि मोहन और आयुष्मान गौड़ ने स्वर्ण पदक, कक्षा पंचम में अन्वी अग्रवाल, अंश शर्मा और अब्दुर्रहमान ने स्वर्ण पदक, कक्षा 6 में कनिका चौधरी, गुंजन सैनी, नैना और कुमार आयुष्मान ने स्वर्ण पदक, कक्षा सप्तम में ईश प्रताप गुंजन और दिव्यांश ने स्वर्ण पदक, कक्षा अष्टम में रुद्र शर्मा, देव चंद्रा और कृषांग त्यागी ने स्वर्ण पदक, कक्षा नवम में अक्षिता अग्रवाल, जेहरा शामी और याग्शी माजिद ने स्वर्ण पदक, तथा कक्षा दशम में देव कुमार, धैर्य प्रताप सिंह, आदित्य भारद्वाज और आयुष उपाध्याय ने स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा ने स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री विवेक कर्णवाल एवं श्रीमती एकता कर्णवाल,प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा, उपप्रधानाचार्य श्री बिजेन्द्र सिंह नेगी, स्कूल- कोआर्डिनेटर श्रीमती बबीता त्यागी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओलंपियाड के संयोजक सत्येंद्र कुमार शर्मा ने किया

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले