सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कियासुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

फ़ादरसन पब्लिक स्कूल में देशभक्ति गीतों से गूंजा प्रांगण: नाइल हाउस बना विजेता!

तहसील प्रभारी अनिल शर्मा चांदपुर । आज फ़ादरसन पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 के सभी वर्गों के लिए अंतर-हाउस देशभक्ति समूह गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने देश प्रेम का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

तहसील प्रभारी अनिल शर्मा

चांदपुर । आज फ़ादरसन पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 के सभी वर्गों के लिए अंतर-हाउस देशभक्ति समूह गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने देश प्रेम का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंग गया।

प्रतियोगिता का सफल संचालन विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों: प्रशांत शर्मा, रूबी यादव, छवि त्यागी , मोनिका, आरती वर्मा और आशु राजपूत की देखरेख में किया गया। सभी शिक्षकों ने छात्रों के प्रदर्शन को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमन कुमार सूर्यवंशी और सुनीता वर्मा उपस्थित रहीं। दोनों सम्माननीय निर्णायकों ने छात्रों के प्रदर्शन का बारीकी से मूल्यांकन किया।
कड़े मुकाबले के बाद, प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए:

  • प्रथम स्थान – नाइल हाउस
  • द्वितीय स्थान – ज्यूपिटर हाउस
  • तृतीय स्थान – पेसिफिक हाउस
    प्रतियोगिता के समापन पर, प्रधानाचार्य अमन कुमार सूर्यवंशी ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों के उत्साह और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में देश प्रेम और एकता की भावना सुदृढ़ होती है। यह आयोजन छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जिसने उनमें देशभक्ति की भावना को और भी गहरा किया।
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले