मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

सफाई नायक सुभाष वाल्मीकि के पिता सैमियल के सेवानिवृत होने पर भव्य आयोजन हुआ

सैमियल सफाई कर्मचारी ने कभी भी अपने विभाग को शिकायत का मौका नहीं दिया। शेख शाहनवाज़ खलील

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

तहसील प्रभारी नगीना
नगीना ।
नगर पालिका सफाई कर्मचारी को समारोह पूर्वक विदाई दी गई, इस मौके पर चेयरपर्सन ताहिरा खलील व अधिशासी अधिकारी रामाश्रय ने 6 लाख 17 हजार रू का चेक, शाल उड़ा कर व फूल माला पहना कर विदाई दी।नगर पालिका परिषद में कार्यरत सैमियल पुत्र इतवारी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने पर नगर पालिका के मैदान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

चेयरपर्सन ताहिरा खलील के अध्यक्षता एवं सभासद सिद्दीक मुल्तानी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को सफाई निरीक्षक धीरज राय वर्मा, संदीप वाल्मीकि ,शेख शाहनवाज खलील, मनोज वाल्मीकि, व वार्ड सभासद कपिल पंवार ,रोहित बिश्नोई, गोपाल शर्मा, राजकुमार सैनी, रामकुमार यादव, आदि ने रिटायर्ड सफाई कर्मी सैमियल के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ करनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि सैमियल एक मधुर व्यवहारिक सफाई कर्मचारि हैं। जिन्होंने कभी भी अपने विभाग को शिकायत का मौका नहीं दिया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ताहिरा खलील, अधिशासी अधिकारी न्यायिक एसडीएम रामाश्रय ने संयुक्त रूप से शाल उड़ा कर और फूल माला पहनाकर भाविनी विदाई दी, साथ ही 6 लाख 17 हजार रुपए का चेक दिया।

इसके अतिरिक्त स्टाफ के रोहित कुमार,महेश उर्फ द्वारा, अरविंद कुमार, धीरज कुमार, सोनू कुमार, नौगतराम, सफाई नायक सुभाष कुमार वाल्मीकि उर्फ बिट्टू वाल्मीकि, मेहर सिंह, सुंदर कुमार, रोहित भगत, सुजीत कुमार, सुरेश चंद, अनिल उर्फ बब्बू, राम भरोसे, तुलाराम, जयपाल सिंह , शेख तंज़ील आलम, सभासद आफताब मुल्तानी, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद अहमद, बृजमोहन बिश्नोई ऊर्फ़ बल्ली, बदर मुनीम, शारिक अहमद, अमित कुमार, डॉ राकेश कुमार, सहित समस्त सफाई कर्मचारी व पालिका स्टाफ मौजूद रहा ।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले