मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

रालोद ने चलाया सक्रिय सदस्यता अभियान

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शरिफ मलिक।किरतपुर :राष्ट्रीय लोकदल चीफ जयंत चौधरी के निर्देशअनुसार चलाए जा रहे रालोद सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार की शाम रालोद प्रदेश सचिव काजी तारीक अली के मोहल्ला काजियान स्थित आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेकडो मुस्लिमों ने रालोद

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, July 25, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शरिफ मलिक।किरतपुर :राष्ट्रीय लोकदल चीफ जयंत चौधरी के निर्देशअनुसार चलाए जा रहे रालोद सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार की शाम रालोद प्रदेश सचिव काजी तारीक अली के मोहल्ला काजियान स्थित आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेकडो मुस्लिमों ने रालोद की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काजी तारिक अली ने कहा कि मुसलमानों का हित रालोद में सुरक्षित है। रालोद एक ऐसी पार्टी है जिसकी स्थापना किसानों के मसीहा भारत रत्न भूत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने की थी। चौधरी साहब मुस्लिमों के हक की लड़ाई अंत तक लड़ते रहे। आज मुसलमानों का रालोद में जुड़ना एक अच्छा संकेत है।
रालोद के युवा क्षेत्रीय मंत्री चौधरी शोएब ने कहा है कि आज का मुस्लिम युवा इधर-उधर राजनीतिक पार्टियों को ज्वाइन कर रहा है परंतु उसे वह प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा जो रालोद में मिल रहा है। मुस्लिमों का रालोद में जुड़ना एक मुहिम बन गया है। इस मुहिम को ओर आगे बढ़ाना है तथा हमारे नेता माननीय केंद्रीय मंत्री राज्य सभा सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल जयंत चौधरी जी के हाथों को मजबूत करने का काम करना है। रालोद के जिला अध्यक्ष बिजनौर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हसनैन जैदी ने भी मुस्लिमों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में रालोद से जुड़ने के लिए मुस्लिमों से आहवान किया है।
इस अवसर पर वकार मकरानी, वकीलउद्दीन, बहार आलम, शहाबुद्दीन , दिलशाद , जुल्फिकार, मो0 अशरफ,मो0 सलीम, मो0 फिरोज, मो0 आमिर,मो0 आजाद,मो0 अजमल,मो0 अहद, मो0 इलयास, अबू बकर अदनान,मो0 जीशान, मो0 अनस,काजी राशिद आलम,शमीम अहमद तथा सेकडो लोगों ने प्रदेश सचिव काजी तारिक अली व चौधरी शोएब क्षेत्रीय मंत्री युवा राष्ट्रीय लोकदल की तथा हसनैन जैदी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिजनौर की मौजूदगी में रालोद की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता काजी तारिक अली व संचालन चौधरी शोएब क्षेत्रीय मंत्री युवा राष्ट्रीय लोकदल तथा सह संचालन हसनैन जैदी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला बिजनौर ने किया।
इस अवसर पर मौजूद रहे संदीप चौधरी जिला अध्यक्ष युवा अखिल भारतीय जाट महासभा बिजनौर जगबीर सिंह बाबा,सलमान मलिक, अब्राहम, यूसुफ भाई,आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अंत में कार्यक्रम संयोजक काजी तारिक अली व चौधरी शोएब ने सब का आभार व्यक्त किया।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले